14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजग मतदाताओं पर टिकी है लोकतंत्र की बुनियाद

सजग मतदाताओं पर टिकी है लोकतंत्र की बुनियादफोटो- एलडीजीए-18 रंगोली के साथ छात्राएं. लोहरदगा. एमएलए कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. रंगोली के रंगों में छात्राओं ने लोकतंत्र, देशप्रेम और मतदान के महत्व को रेखांकित किया. पेंटिंग एवं […]

सजग मतदाताओं पर टिकी है लोकतंत्र की बुनियादफोटो- एलडीजीए-18 रंगोली के साथ छात्राएं. लोहरदगा. एमएलए कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. रंगोली के रंगों में छात्राओं ने लोकतंत्र, देशप्रेम और मतदान के महत्व को रेखांकित किया. पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता में भी रोचक जानकारी का समावेश दिखा. मौके पर शमीमा खातून ने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद सजग मतदाताओं पर टिकी है. सरकार चाहे गांव की बनानी हो या राज्य या केंद्र की. हमें बेहतर प्रत्याशी को चुनने के लिए आगे आना ही होगा. रंगोली प्रतियोगिता में अपर्णा मिश्रा, अंशु खत्री, रीतु कुमारी, रीता, इफ्तेशाम आफरीन के ग्रूप को प्रथम, शिवानी गोयल, नेहा सिंह, गरीमा कुमारी के ग्रूप को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. लेख में ममता सिंह को प्रथम, एरिका लकड़ा को द्वितीय एवं प्रीति कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. पेंटिंग में सुमन कुमारी पहले, शिवानी कुमारी द्वितीय एवं प्रियंका लकड़ा तृतीय स्थान पर रही. स्लोगन में अनुज्ञा कुमारी, अंशु कुमारी, अपर्णा मिश्रा, सरस्वती कुमारी क्रमश: अव्वल रही. मौके पर प्रो स्नेह कुमार, अवध किशोर मिश्रा, गीता उरांव, समरीन, मोनिका, दशमीन, ज्योति, रेखा अफसाना, शिवानी मित्तल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें