लीड :3::: लोक अदालत : 38 मामले निष्पादित फोटो- एलडीजीए-32, लोक अदालत में मौजूद न्यायिक अधिकारी. एलडीजीए-30, लोक अदालत में उमड़ी लोगों की भीड़.लोहरदगा. व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रवास कुमार सिंह उपस्थित थे. इस मासिक लोक अदालत में मोटरयान दुर्घटना मामले में 50 हजार रुपये का चेक पीड़ित पक्षकार रामचंद्र महतो, मोटरयान दुर्घटना मामले पर जाॅन टोप्पो को 3 लाख 14 हजार, जयश्री देवी को 50 हजार रुपये, सुकर उरांव को 50 हजार रुपये, बसंती देवी एवं घसनी देवी को 4,23,800 रुपये, डोम चरण साहू को एवं दमयंती देवी को भी मुआवजा दिया गया. इस मासिक लोक अदालत में कुल 38 मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत के माध्यम से निबटाये गये मामलों की कुछ समझौता राशि 491339 रुपये रही, जबकि वसूली गयी राशि 571325 रुपये थी. लोक अदालत में मुकदमों के निष्पादन के लिए पांच बेंच का गठन किया गया था. इसकी अध्यक्षता क्रमश: रंजीत कुमार जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश द्वितीय, राजीव आनंद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, एसएन सिकदर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी, शेखर कुमार न्यायिक अधिकारी प्रथम श्रेणी, रौशन लाल शर्मा अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत ने की. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रवास कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश अनिल कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुलाम हैदर, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रभारी शंकर कुमार महाराज, स्थायी लोक अदालत के सदस्य युगल किशोर प्रसाद, अधिवक्ता सहित पक्षकार उपस्थित थे. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधिश प्रवास कुमार ने लोगाें को आह्वान किया गया कि 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभ उठायें.
लीड :3::: लोक अदालत : 38 मामले नष्पिादित
लीड :3::: लोक अदालत : 38 मामले निष्पादित फोटो- एलडीजीए-32, लोक अदालत में मौजूद न्यायिक अधिकारी. एलडीजीए-30, लोक अदालत में उमड़ी लोगों की भीड़.लोहरदगा. व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रवास कुमार सिंह उपस्थित थे. इस मासिक लोक अदालत में मोटरयान दुर्घटना मामले में 50 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement