12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आयोजित होगा ओपेन हाउस

आज आयोजित होगा ओपेन हाउसनिफ्ट पटना में होगा आयोजनएडमिशन संबंधी दी जायेगी जानकारीलाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी पटना कैंपस में रविवार को ओपेन हाउस का आयोजन होगा. इसमें 2016 सत्र के लिए निफ्ट सेंटरों में एडमिशन की जानकारी दी जायेगी. यह जानकारी निफ्ट पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने दिया. उन्होंने कहा […]

आज आयोजित होगा ओपेन हाउसनिफ्ट पटना में होगा आयोजनएडमिशन संबंधी दी जायेगी जानकारीलाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी पटना कैंपस में रविवार को ओपेन हाउस का आयोजन होगा. इसमें 2016 सत्र के लिए निफ्ट सेंटरों में एडमिशन की जानकारी दी जायेगी. यह जानकारी निफ्ट पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने दिया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक दिन के लिए सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक होगा.हर ब्रांच के फैकल्टी रहेंगे मौजूदप्रोफेसर श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन हर साल होता है. इसमें निफ्ट पटना स्टडी कराये जाने वाले सभी ब्रांचों के एक-एक फैकल्टी उपस्थित रहेंगे अौर उन ब्रांचाें के बारे में हर तरह की जानकारी को देंगे. वह स्टूडेंट्स को ब्रांच के स्टडी से लेकर उसमें बनाये जाने वाले कैरियर,एडमिशन एंड प्रोग्राम इलिजिबिलिटी, निफ्ट कैंपस, फीस स्ट्रक्चर, प्लेसमेंट व जॉब के अवसर, ग्रुमिंग सेशन, नेल आर्ट के अलावा अन्य कई विषयों में जानकारी देंगे. ज्ञात हो कि निफ्ट पटना में छह ब्रांचों में स्टडी होती है जिसमें 180 नॉर्मल और 36 डाेमिसाइल स्टूडेंट्स का एडमिशन होता है. दिल्ली में भी निफ्ट पटना ने बनायी पहचाननयी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित ट्रेड फेयर में बिहार पैवेलियन को गोल्ड मेडल मिला है. इस पैवेलियन में ही निफ्ट पटना की तरफ से बिहार में खादी के विकास के लिए तैयार किये गये विशेष संतिति ब्रांड को लांच किया गया था. इसमें संतिति के अलावा बिहार के पारंपरिक कला सिक्की, सुजनी, क्ले, बंबू आर्ट, भागलपुर सिल्क के साथ ही मशहूर लीची प्रोडक्ट को प्रस्तुत किया गया. प्रोफेसर श्रीवास्तव ने बताया कि विजुअल मर्चेंडाइजिंग को लेकर निफ्ट पटना और बिहार पैवेलियन ने जो पहल की थी उसे काफी सराहना मिली.आर्ट डिस्प्ले का होगा आयोजननिफ्ट पटना में साेमवार को आर्ट डिस्प्ले का आयोजन किया जायेगा. फैशन एक्सेसरीज डिपार्टमेंट की तरफ से आयोजित होने वाले इस डिस्प्ले में इस ब्रांच के थर्ड सेमेस्टर के 29 स्टूडेंट्स हिस्ट्री एंड फिलॉसफी डिजाइन सब्जेक्ट के तहत हिस्टोरिकल प्वाइंट्स, इंडिया, इस्लामिक आर्ट के अलावा कई अन्य दूसरे सब्जेक्ट पर विंडो डिस्प्ले को प्रस्तुत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें