10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में परिवार नियोजन केंद्र पर गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

कोलोराडो स्प्रिंग्‍स (अमेरिका) : अमेरिका के कोलोराडो स्थित एक परिवार नियोजन केंद्र पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. करीब पांच घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद बंदूकधारी ने आत्मसमर्पण कर दिया. लाखों अमेरिकी लोगों के ‘थैंक्सगिविंग’ की छुट्टी का जश्न मनाने के महज एक दिन बाद कोलोराडो […]

कोलोराडो स्प्रिंग्‍स (अमेरिका) : अमेरिका के कोलोराडो स्थित एक परिवार नियोजन केंद्र पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. करीब पांच घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद बंदूकधारी ने आत्मसमर्पण कर दिया. लाखों अमेरिकी लोगों के ‘थैंक्सगिविंग’ की छुट्टी का जश्न मनाने के महज एक दिन बाद कोलोराडो स्प्रिंग्‍स में बीती शाम को यह घटना हुई जो अमेरिका में बंदूक संस्कृति पर प्रकाश डालती है. प्लैंन्ड पैरेंटहुड इमारत में अधिक खून खराबा होने से रोकने और बंदूकधारी को हिरासत में लेने वाले पुलिसकर्मी को मेयर जॉन सूदर्स की सराहना की. पूरे घटनाक्रम के दौरान लोग खुद को बचाने की खातिर किसी तरह एक सुरक्षित कमरे में जमा हो गये थे.

मेयर ने बताया कि मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है जबकि पांच पुलिस अधिकारी सहित नौ अन्य घायल हुये हैं. किसी भी घायल की स्थिति गंभीर नहीं है. सूदर्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘कोलोराडो स्प्रग्सिं में आज हुई इस घटना के पीडितों के प्रियजन से मैं यह कहना चाहता हूं कि यहां बेहद भयावह त्रासदी थी.’ उन्होंने कहा, ‘हमने दो नागरिकों को खोया और एक बहादुर पुलिस अधिकारी को भी खोने का हमें गम है.’ अभी यह साफ नहीं है कि प्लैन्ड पैरेंटहुड परिवार नियोजन केंद्र को ही खासकर क्यों निशाना बनाया गया. प्लैन्ड पैरेंटहुड में महिलाओं के गर्भपात की सुविधा भी मौजूद है और यह संगठन समाज के रुढिवादियों की आलोचना का केंद्र बनता रहा है.

गर्भपात विरोधी कार्यकर्ताओं की ओर से गुप्त रूप से रिकॉर्ड किये गये एक वीडियो के जारी होने के बाद यह अस्पताल करीब एक महीने तक सुर्खियों में रहा है. वीडियो में संगठन के अधिकारी गर्भपात से मिले भ्रूण का चिकित्सकीय अनुसंधान के लिए इस्तेमाल करने पर चर्चा करते दिख रहे हैं. बंदूकधारी के आत्मसमर्पण करने से पहले उसके पास विस्फोटक होने की भी आशंका जतायी गयी थी. बहरहाल, पुलिस पूरे घटनाक्रम पर सावधानी से नजर रखे हुए थी. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शेरिफ विभाग की एसडब्ल्यूएटी टीम का कम से कम एक हथियारबंद वाहन और कई एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद थे. पुलिस की प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कैथरीन बकली ने बताया कि बंदूकधारी के पास राइफल की तरह दिखने वाला कोई ‘लंबा हथियार’ है और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने भी स्वचालित बंदूक के चलने की आवाज सुनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें