सीवान : महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के बसंतपुर व भगवानपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं. इन दोनों ही क्षेत्रों से राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टटे हाइवे गुजरते हैं. राज्य मुख्यालय के अलावा अन्य प्रदेशों जैसे उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल, सिक्किम जैसे राज्यों के अलवा पड़ोसी देश भुटान, बांग्लादेश, नेपाल को जोड़ने के कारण इन सड़कों का महत्व ऐसे ही काफी बढ़ जाता है. बावजूद प्रशासन अतिक्रमण हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है.
बसंतपुर बाजार : सीवान स्टेट हाइवे -73 पर पड़ने वाला यह मुख्य बाजार है. सड़क के कारण जाम लगना अमूमन रोजमर्रा की बात है. जाम के कारण सीवान व अन्य अस्पतालों से लेकर मरीजों के भी वाहन जाम से जूझते हैं. वहीं उन्हें चिकित्सा सुविधा मिलने में विलंब से रोगियों की जान पर बन आती है. कई बार दुकानदारों को नोटिस दिया गया, बावजूद स्थिति जस-की-तस है.
मलमलिया चौक : भगवानपुर के मलमलिया चौक पर एनएच 101 व एसएच 73 मिलते हैं. वाहनचालकों के सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करने से हमेशा जाम की स्थिति होती है. आगे निकलने की होड़ में चालक तू-तू, मैं-मैं भी करते हैं. वहीं सबकुछ देखते हुए भी प्रशासन बेखबर है.
भगवानपुर बाजार : मलमलिया-छपरा राष्ट्रीय राजमार्ग 101 पर स्थित इस प्रखंड मुख्यालय में भी सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों के किये गये अवैध कब्जे से बाजार में सड़क संकीर्ण हो गयी है. हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है. बावजूद इसके प्रशासन हाथ धरे बैठा है. प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से दुकानदारों के हौसले और बढ़ गये तथा जाम की समस्या दिनानुदिन बढ़ती ही जा रही है.
चोरौली बाजार : भगवानपुर थाने के अंर्तगत एनएच 101 पर स्थित इस बाजार पर शाम के समय जाम की विकट समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसा सब्जी दुकानदारों के सड़क के किनारे दुकानें लगाने से होता है. सब्जी खरीदने पहुंचे लोग साइकिल व अन्य साधन सड़कों पर ही खड़े कर देते हैं. वाहनचालक व स्थानीय लोगों में साइड को लेकर बकझक भी होती है.
मदारपुर बाजार : नबीगंज प्रखंड व बसंतपुर थाने के अधीन एनएच 101 पर स्थित इस बाजार में भी जाम लगना लोगों की दिनचर्या में शामिल हो गया है. सड़क किनारे वाहन खड़े करने से ही यहां जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. बाजार में दुकानदरों ने सड़क पर ही अवैध कब्जा जमाया है. लोगों ने इसके खिलाफ आवाज भी बुलंद की, बावजूद प्रशासन अबतक बेखबर है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सभी अंचलाधिकारी को अवैध कब्जा करनेवालों को चिह्नित कर एक सप्ताह का समय देते हुए कब्जा हटाने का नोटिस भेजने को कहा गया है. सड़क को शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
अखिलेश कुमार सिंह, एसडीओ, महाराजगंज