जमुई : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को स्थानीय सरकारी बस डिपो के प्रांगण में जिलाध्यक्ष संतु यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 22 दिसंबर को ऑल इंडिया फेयर डीलर्स एसोसिएशन की ओर से नयी दिल्ली में आयोजित विशाल प्रदर्शन में अपनी लंबित मांगों के समर्थन में भारत सरकार के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
उच्च न्यायालय में एसोसिएशन की ओर से लंबित मांगों के समर्थन में दायर मामले के बारे में भी विचार विमर्श किया गया और सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता से अनुरोध किया गया कि अपना-अपना सदस्यता रसीद कटवा कर राज्य डीलर्स एसोसिएशन में अपना निबंधन सुनिश्चित करावे. इस अवसर पर जिला सचिव मनमोहन प्रसाद, रामचंद्र सिंह, जयराम सिंह, संजय कुमार, मिथलेश कुमार, जवाहर साव, गणेश सिंह, कपिलदेव सिंह ,शंभुशरण, शशिकांत यादव, सुरेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.