सावधान ! बिना गार्डवाले एटीएम से रुपये निकालना खतरनाक फोटो-शहर में एटीएम कार्ड से ठगी किये जाने के घटनाओं में हुई वृद्धि अब तक एक भी मामले में पीड़ित व्यक्ति को वापस नहीं मिले हैं पैसेकेस नंबर-एक रामपुर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में रहनेवाले रिटायर्ड शिक्षक राधेश्याम पांडेय 31 अक्तूबर की शाम करीब पांच बजे सिकड़िया मोड़ के पास किशोरी मोहन कॉम्प्लेक्स रोड नंबर तीन के समीप स्थित एसबीआप्की के एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी करने गये. एटीएम में कार्ड लगा कर जरूरी प्रक्रिया पूरी की, पर रुपये नहीं निकले. वह ऊहापोह में पड़ गये. इसी बीच एक युवक आया और एटीएम मशीन में कुछ किया और उसने 20 हजार रुपये की निकासी की. इसी बीच उनके मोबाइल फोन पर उनके खाते से 20 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि उक्त युवक ने एटीएम से जो रुपये निकाले हैं, वह उनके ही खाते से निकाले गये हैं. उन्होंने युवक को रोकने की काेशिश की, परंतु वह पास की गली होते हुए भाग निकला. रिटायर्ड शिक्षक ने इस मामले की शिकायत एसबीआइ के कई वरीय अधिकारियों से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. केस नंबर- दो लखीबाग जयप्रकाश नगर के रहनेवाले एयरफोर्स के जवान सुमित कुमार गुरुवार को सिद्धार्थपुरी मुहल्ले के पास स्थित एक एटीएम से 30 हजार रुपये की निकासी करने गये. लेकिन, वह एटीएम गिरोह के सदस्यों के चक्कर में पड़ गये. एटीएम में जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी रुपये नहीं निकले. सुमित के वहां से जाने के बाद एटीएम गिरोह के सदस्य ने उसी ट्रांजेक्शन पर उनके खाते से 30 हजार रुपये की निकासी कर ली. एयरफोर्स जवान ने उक्त ठग को पैसे निकालते देखा, लेकिन उन्हें ठगी का एहसास तब हुआ, जब उक्त युवक वहां से रुपये लेकर निकल गया. वरीय संवाददाता, गया अगर आप जल्दीबाजी में हैं और आपको रुपये की जरूरत है. आप बैंक नहीं जा सकते हैं. एटीएम से रुपये निकालने का मन बना रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. बगैर सुरक्षागार्ड वाले एटीएम से रुपयों की निकासी करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. हजारों रुपये गंवाने पड़ सकते हैं. इसके बाद आपके पास सिर्फ अफसोस करने के सिवा कुछ नहीं रहेगा. आप बैंक का चक्कर लगाइए या थाने का, कहीं भी सुनवाई नहीं होगी. अगर सुनवाई हुई भी, तो आपके रुपये वापस नहीं मिलेंगे. गौरतलब है कि एटीएम कार्ड के जरिये रुपये की ठगी से संबंधित सैकड़ों एफआइआर हर वर्ष जिले में के थानों में दर्ज होते हैं, लेकिन अब तक एक भी मामले में पीड़ित व्यक्ति के रुपये वापस नहीं हुए हैं. एटीएम से ठगी करनेवाले गिरोह से जुड़े दर्जनों सदस्यों को पुलिस पकड़ चुकी है, लेकिन, ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में न तो पुलिस और न ही बैंक अधिकारी सफल हो सके हैं. बैंक अधिकारियों में इच्छाशक्ति का अभाव गत सोमवार की रात 10 बजे शहर के टिल्हा धर्मशाला के पास एक ऑटोचालक से दो लुटेरों ने 700 रुपये लूट लिये. इसकी शिकायत मिलने पर लुटेरों को पकड़ने के लिए सिविल लाइंस, रामपुर, विष्णुपद व कोतवाली थाने की पुलिस पूरी रात व्यस्त रही. इसकी मॉनिटरिंग खुद सिटी एसपी रविरंजन कुमार करते रहे. पुलिस ने लुटेरे को पकड़ भी लिया. सिर्फ 700 रुपये की लूट होने के बाद लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस रात भर सक्रिय रही. वहीं, किसी कर्मचारी द्वारा किसी परिचित व्यक्ति के खाते से एक रुपये की भी अवैध निकासी की जाती है, तो बैंक इस मामले में ठोस कार्रवाई करता है. लेकिन, अब सवाल यह है कि एटीएम कार्ड से होनेवाली ठगी के मामलों में न तो पुलिस सक्रिय होती है और न ही बैंक अधिकारी. जबकि एटीएम कार्ड से ठगी करनेवाले गिरोह के सदस्य एक बार में पीड़ित व्यक्ति खाते से कम से कम 10-20 हजार रुपये निकाल लेते हैं. शिकायत मिलने पर बैंक अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं. इससे स्पष्ट है कि एटीएम से ठगी के मामलों में बैंक अधिकारी भी अधिक रुचि नहीं लेते हैं.बिना गार्ड वाले एटीएम निशाने पर एटीएम गिराेह के सदस्य शहर के उसी एटीएम में लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, जिन पर सुरक्षागार्ड नहीं हैं. वहीं, सभी एटीएमों में सुरक्षागार्ड तैनात करने में असमर्थता जताते हुए बैंक अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं. बैंक अधिकारियों का कहना है कि शहरी इलाके में स्थित एटीएम में सुरक्षागार्ड देना जरूरी नहीं है. हालांकि, जब एटीएम से ठगी के काफी मामले सामने आने लगे, तो पुलिस के वरीय अधिकारी भी सक्रिय हुए. गत सोमवार को एसएसपी मनु महाराज व सिटी एसपी रविरंजन कुमार के नेतृत्व में एटीएम कार्ड से ठगी करनेवाले तीन अपराधियों को पकड़ा गया. एसएसपी व सिटी एसपी ने तीनों ठगों को एटीएम के पास ले गये और यह जानने का प्रयास किया कि वे लोगों को कैसे बेवकूफ बना कर उनके खाते से एटीएम कार्ड के जरिये रुपये की निकासी कर लेते हैं. ठगों ने जब यह करके दिखाया, तो एसएसपी व सिटी एसपी अचंभित रह गये. जल्द होगी बैंक अधिकारियों के साथ मंत्रणाहाल के दिनों में एटीएम गिरोह द्वारा लोगों से ठगी किये जाने के कई मामले सामने आये हैं. छानबीन में पता चला है कि एटीएम में सुरक्षागार्ड नहीं रहते हैं. साथ ही, एटीएम की देखरेख सही तरीके से नहीं की जाती है. एटीएम के कैंसिल समेत कई बटनों के साथ छेड़छाड़ की जाती है. इस मामले को लेकर एसएसपी मनु महाराज कई जरूरी निर्देश जारी किये हैं. जल्द ही इस मामले में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक होगी.आलोक कुमार सिंह, सिटी डीएसपी \\\\B
सावधान ! बिना गार्डवाले एटीएम से रुपये निकालना खतरनाक
सावधान ! बिना गार्डवाले एटीएम से रुपये निकालना खतरनाक फोटो-शहर में एटीएम कार्ड से ठगी किये जाने के घटनाओं में हुई वृद्धि अब तक एक भी मामले में पीड़ित व्यक्ति को वापस नहीं मिले हैं पैसेकेस नंबर-एक रामपुर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में रहनेवाले रिटायर्ड शिक्षक राधेश्याम पांडेय 31 अक्तूबर की शाम करीब पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement