25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेस्ट सेलर बुक्स (शनिवार के लिए)

बेस्ट सेलर बुक्स (शनिवार के लिए)सिडनी शेल्डंस रेकलेस : टिली बैगशॉव द्वारा लिखित व हॉर्पर कॉलिस पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित यह किताब काफी चर्चा में है. इस नॉवेल में सस्पेंस का बेहतरीन चित्रण किया गया है. इसकी कीमत 399 रुपये है. द ब्रदर्स बिहारी : संकर्षण ठाकुर द्वारा लिखित व हॉर्पर कॉलिस पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की […]

बेस्ट सेलर बुक्स (शनिवार के लिए)सिडनी शेल्डंस रेकलेस : टिली बैगशॉव द्वारा लिखित व हॉर्पर कॉलिस पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित यह किताब काफी चर्चा में है. इस नॉवेल में सस्पेंस का बेहतरीन चित्रण किया गया है. इसकी कीमत 399 रुपये है. द ब्रदर्स बिहारी : संकर्षण ठाकुर द्वारा लिखित व हॉर्पर कॉलिस पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गयी है. इस किताब में बिहार के राजनेता लालू प्रसाद यादव व नीतीश कुमार के गठबंधन व इतिहास की चर्चा है. किताब की कीमत 550 रुपये है. शिखंडी : देवदत्त पटनायक द्वारा अंग्रेजी में अध्यात्म पर लिखी किताब काफी पॉपुलर हो रही है. इसमें कई ऐसी कहानियों के बारे में बताया गया है, जो कहीं सुनने को नहीं मिलतीं. इस किताब को पैंगुइन इंडिया ने प्रकाशित किया है, जिसकी कीमत 299 रुपये है. मोदी ह्वील्स ऑफ चेंज : एएसएम शमशूल व संगमित्रा साहा द्वारा लिखित इस किताब को बी इजी पब्लिशर्स ने प्रकाशित किया है. इसकी कीमत 450 रुपये है. इस किताब को तैयार करने के लिए भारत सरकार के दस्तावेज, रिसर्च नोट्स, अखबारों व वेबसाइट्स की मदद ली गयी है. क्विज विद डेरेक : डेरेक ओब्रेन द्वारा लिखित इस किताब का प्रकाशन रूपा पब्लिकेशन ने किया है. यह कई अलग अलग टॉपिक्स पर है. इसमें क्विज संबंधी कई सारे प्रश्नों का संग्रह है. इसकी कीमत 95 रुपये है. स्टीव जॉब्स ‘द मैन हू थॉट डिफ्रेंट’ : एप्पल कंपनी के सीइओ रह चुके व कंप्यूटर जगत के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले स्टीव जॉब्स की ऑटोबायोग्राफी इस किताब में है. स्टीव जॉब्स जैसे व्यक्तित्व के बारे में जानने वालों के बीच यह किताब काफी लोकप्रिय है. इसकी कीमत 399 रुपये है. 100 सिटीज ऑफ द वर्ल्ड : पैरागॉन बुक्स द्वारा प्रकाशित इस किताब में 100 खूबसूरत शहरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी है. इसमें वहां की संस्कृति सभ्यता व रहन सहन संबंधी तमाम बाते हैं. इसकी कीमत 995 रुपये हैं. मॉरल स्टोरी : शांति पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस किताब की कीमत 40 रुपये है. यह किताब कम उम्र के बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसमें तेनाली राम, परियों की कहानियां, विक्रम बेेताल सहित कई सीरिज हैं. डॉलर बहू : सुधा मूर्ति द्वारा लिखित इस उपन्यास का प्रकाशन पैंगुइन इंडिया ने किया है. इसकी कीमत 250 रुपये है. इसमें दहेज प्रथा और उसके दुष्परिणाम का वर्णन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें