प्रशाखा पदाधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोपसंवाददाता, भागलपुरतेजनारायण बनैली महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कॉलेज के प्रशाखा पदाधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने उन्हें हटाने की मांग की है. इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा को आवेदन दिया है. संगठन के सचिव सुधीर कुमार साह ने बताया कि कर्मचारियों की मांग सहित अन्य मामलों को लेकर सतीश मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से कुछ बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. श्री साह ने बताया कि शिक्षकेतर कर्मचारियों को 13 दिसंबर तक 20 से 25 हजार रुपये तक भुगतान नहीं दिया जाता है, तो कर्मचारी 15 दिसंबर से आंदोलन करेंगे. वर्ष 2010 के वेतन कटौती का भुगतान अविलंब किया जाये. अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों को बकाया वेतन भुगतान जल्द किया जाये. श्री शाह ने आवेदन में कहा कि प्रशाखा पदाधिकारी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य से बात करनी चाही, तो उनसे बात नहीं हो पायी. प्रशाखा पदाधिकारी अमरेंद्र झा ने कहा कि आवेदन प्राचार्य को दिया गया है.
प्रशाखा पदाधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप
प्रशाखा पदाधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोपसंवाददाता, भागलपुरतेजनारायण बनैली महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कॉलेज के प्रशाखा पदाधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने उन्हें हटाने की मांग की है. इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा को आवेदन दिया है. संगठन के सचिव सुधीर कुमार साह ने बताया कि कर्मचारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement