19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बंदी की घोषणा समाज के साथ न्याय: शत्रुघन

शराब बंदी की घोषणा समाज के साथ न्याय: शत्रुघन शिवहर: आप केउत्तर बिहार संयोजक शत्रुघन साहु ने कहा कि शराब बंदी पर पहला आंदोलन उन्होने चंपारण के भितिहरवा से शुरू किया था. इसकी लड़ाई वे हमेशा लड़ते रहे हैै मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1अपैल 2016 से शराब बंदी की जो घोषणा की है. उससे समाज […]

शराब बंदी की घोषणा समाज के साथ न्याय: शत्रुघन

शिवहर: आप केउत्तर बिहार संयोजक शत्रुघन साहु ने कहा कि शराब बंदी पर पहला आंदोलन उन्होने चंपारण के भितिहरवा से शुरू किया था. इसकी लड़ाई वे हमेशा लड़ते रहे हैै मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1अपैल 2016 से शराब बंदी की जो घोषणा की है. उससे समाज को न्याय मिला है. शराब से गरीब लोग की जिंदगी बदरंग होती जा रही थी. महिलायें प्रताड़ना की शिकार हो रही थी. समाज की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ रही थी.

गरीब के स्वास्थ्य पर जहां प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा था. वही उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा कर रह जा रही थी. शराब बंदी से इसपर लगाम लगेगा. एक स्वच्छ व स्वस्थ्य समाज का निर्माण होगा. मुख्यमंत्री का यह कदम स्वागत योग्य है. शराब के कारण बिगड़ते स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए चिकित्सा व दवा पर किया जाने वाला खर्च बचेगा.

जिसे वे बच्चों की पठाई पर खर्च कर सकेंगे.अतिक्रमण हटाने के दौरान हल्की झड़पपिपराही: प्रखंड के रतनपुर गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस व ग्रामीण के बीच हल्की झड़प हुई. किंतु प्रशासनिक सुझ बुझ से उसपर काबू पा लिया गया .प्रशासन अतिक्रमण हटाने कामयाब रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें