स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग : वीसीफोटो- बोधगया 01–समारोह को संबोधित करते एमयू के कुलपति प्रो एम इश्तियाक.02–मार्च पास्ट में शामिल खिलाड़ी.03- रंगारंग कार्यक्रम पेश करते बच्चे, 04- झंडोत्तोलन करते वीसी व प्रोवीसी मगध विश्वविद्यालय में 41वां अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट शुरूतीन दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स दिखायेेंगे अपनी प्रतिभा संवाददाता, बोधगयाखेलकूद भी पढ़ाई-लिखाई का अहम हिस्सा है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रह सकता है. स्वस्थ दिमाग छात्र-छात्राओं के लिए बहुत जरूरी है. ये बातें मगध विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) प्रो एम इश्तियाक ने कहीं. वीसी ने शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के स्टेडियम में 41वें अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट का उद्घाटन किया. एथलेटिक्स मीट की शुरुआत डीएवी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों से हुई. उद्घाटन समारोह में कुलपति ने प्रतियोगिता में आये प्रतिभागियों को कहा कि उनकी इच्छा है कि आप लोग बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और मगध यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करें. वीसी ने एमयू व इसके कॉलेजों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. साथ ही, खेलकूद के आयोजन में बेहतर कार्य करने के लिए एमयू के खेलकूद निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह व खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय की तारीफ की. एमयू के प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है. जीतनेवाले खिलाड़ियों को बेहतर करने व हारनेवाले खिलाड़ियों को जीतने का प्रयास करते रहना चाहिए. खेलकूद निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि एमयू में खेलकूद को बढ़ावा देने में वीसी ने काफी मदद की है व उनसे आगे भी मदद की उम्मीद है. समारोह में एमयू के पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ विक्रमा सिंह, जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील सुमन व एमयू के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.बच्चों ने पेश किये मनमोहक नृत्यएथलेटिक्स मीट की प्रतियोगिताएं शुरू होने से पहले डीएवी के 125 बच्चों ने अलग-अलग ग्रुपों में बंट कर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और खिलाडियों व अतिथियों का मन मोह लिया. बच्चों के साथ आये उनके अभिभावक नृत्य की फोटोग्राफी करते भी देखे गये. इससे पहले, एथलेटिक्स मीट के उद्घाटन के दौरान विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने मार्चपास्ट किया और कुलपति ने उनकी सलामी ली. खेल के प्रतीक झंडा फहराया गया और शांति के प्रतीक तीन कबूतर उड़ाये गये. कुलपति व प्रतिकुपति ने गुब्बारे उड़ा कर व गया कॉलेज की छात्रा के हाथों में मशाल सौंप कर खेलकूद का आगाज किया. इसके बाद एथलेटिक्स की स्पर्धाओं की शुरुआत हुई. इससे पहले खेलकूद निदेशक ने अतिथियों को बुके व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. एथलेटिक्स मीट का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा.
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग : वीसी
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग : वीसीफोटो- बोधगया 01–समारोह को संबोधित करते एमयू के कुलपति प्रो एम इश्तियाक.02–मार्च पास्ट में शामिल खिलाड़ी.03- रंगारंग कार्यक्रम पेश करते बच्चे, 04- झंडोत्तोलन करते वीसी व प्रोवीसी मगध विश्वविद्यालय में 41वां अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट शुरूतीन दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स दिखायेेंगे अपनी प्रतिभा संवाददाता, बोधगयाखेलकूद भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement