19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक कर्मचारियों ने मनाया विरोध दिवस

डाक कर्मचारियों ने मनाया विरोध दिवस संवाददाता, गयाडाक विभाग के केंद्रीय महासंघों के आह्वान पर शुक्रवार को अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ (ग्रुप-सी), गया प्रमंडल के बैनर तले कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की मजदूर-कर्मचारी विरोधी नीतियों व सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में प्रधान डाकघर परिसर में काला बिल्ला लगा कर विरोध दिवस […]

डाक कर्मचारियों ने मनाया विरोध दिवस संवाददाता, गयाडाक विभाग के केंद्रीय महासंघों के आह्वान पर शुक्रवार को अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ (ग्रुप-सी), गया प्रमंडल के बैनर तले कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की मजदूर-कर्मचारी विरोधी नीतियों व सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में प्रधान डाकघर परिसर में काला बिल्ला लगा कर विरोध दिवस मनाया और नारेबाजी भी की. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष शंभु राम ने किया. संघ की मांगों में सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन पुनरीक्षण किया जाये, सभी कैडरों के पदों का पुनर्गठन किया जाये, डाक विभाग में खाली पदों पर अतिशीघ्र भरा जाये, कर्मचारियों को परेशान करने के लिए लायी जा रही नये नियम-काननू व कर्मचारी संगठनों पर हो रहे दमनात्मक कदमों पर रोक लगायी जाये है. इस मौके पर संघ के सचिव रामानंद सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, ललन राम, मिथिलेश कुमार, राजेंद्र प्रजापति, सत्येंद्रनाथ सिंह, नरेश सिंह व विकास कुमार सहित अन्य डाक कर्मचारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें