10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जेंटीना से 0-3 से हारा भारत

अर्जेंटीना से 0-3 से हारा भारतएजेंसियां, रायपुरभारतीय टीम को लचर प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को यहां खचाखच भरे सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में हॉकी विश्व लीग (एचडब्ल्यूएफ) फाइनल्स के अपने पहले मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पूल बी के इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने तीनों गोल पेनाल्टी […]

अर्जेंटीना से 0-3 से हारा भारतएजेंसियां, रायपुरभारतीय टीम को लचर प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को यहां खचाखच भरे सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में हॉकी विश्व लीग (एचडब्ल्यूएफ) फाइनल्स के अपने पहले मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पूल बी के इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने तीनों गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर दागे. गोंजालो पेइलाट (तीसरे और 60वें मिनट) ने दो, जबकि जोआकिम मेनिनी ने एक गोल किया. भारत हाल में विश्व रैंकिंग में दो स्थान की छलांग से छठे स्थान पर पहुंचा है, लेकिन दुनिया की पांचवें नंबर की टीम के खिलाफ उसके प्रदर्शन में इसकी झलक नहीं दिखी. अर्जेंटीना ने मैच के दौरान पूरी तरह से दबदबा बनाये रखा, जबकि भारतीय खिलाड़ियों में सामंजस्य की कमी दिखी. अर्जेंटीना के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसे नौ पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जबकि भारत को सिर्फ एक. मेजबान टीम की परेशानी इसके अलावा अपनी फॉरवर्ड पंक्ति के दिशाहीन खेल से भी बढ़ गयी. रमनदीप सिंह तो बिलकुल भी लय में नहीं नजर आये. अर्जेंटीना ने तेज शुरुआत की और उसे तीसरे मिनट में ही मैच का पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जब जसजीत सिंह कुलार ने सर्कल के अंदर फाउल किया. अर्जेंटीना के ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ पेइलाट ने इसके बाद दमदार शॉट मार कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी, जिसका भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश के पास कोई जवाब नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें