लीड) प्रत्याशियों ने कहा जनता मेरे साथ डोर-टू डोर जाकर मांगा समर्थन 27बीएचयू – 1 में मुखिया प्रत्याशी चंद्रवती, 2 में गायत्री, 3 में आशोक, 4 में आशीष, 5 में इकबाल, 6 में जिप सदस्य सरस्वती, 7 में बबीता, 8 में सोनी, 9 में सीमा, 10 में लीला, 11 विनीता व 12 में दीपकभुरकुंडा.पंचायत चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं. गुरुवार को सभी प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद से सभी प्रत्याशी तोड़-जोड़ शुरू कर दिये हैं. वहीं, पंचायत चुनाव में जिला परिषद 6 के उम्मीदवार सोनी देवी ने डोर-टू डोर जाकर कहा कि जनता मेरे साथ है. सरस्वती देवी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मुझे मिल चुका है. बबीता देवी ने कहा कि जनता की रुझान मेरी ओर है. बबीता यादव ने कहा कि जनता मेरे पक्ष है. दोतल्ला पंचायत के मुखिया उम्मीदवार आशीष कुमार सिन्हा, मो इकबाल खान, अमित कुमार सिंह, राकेश दास, लव कुमार, मनोज अग्रवाल, सौंदा बस्ती के मुखिया उम्मीदवार दयानंद प्रसाद, विकेश कुमार, अशोक बाउरी, प्रभात कुमार, राजेश कुमार, जवाहरनगर के प्रदीप मांझी, मो इसलाम, प्रमीला दूबे, मो मुस्तकीम अंसारी, रिजवान खान, विनय सिंह, जगतार सिंह, भुरकुंडा पंचायत से अर्चना कुमारी, लीला कुमारी, सुंदरनगर से गायत्री देवी, चंद्रावती देवी, शांति देवी, बलकुदरा से लीला देवी, लबगा से जितेंद्र मुंडा, लखन मुंडा व विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्यों के उम्मीदवारों ने डोर-टू डोर जाकर समर्थन मांगा.
लीड) प्रत्याशियों ने कहा जनता मेरे साथ
लीड) प्रत्याशियों ने कहा जनता मेरे साथ डोर-टू डोर जाकर मांगा समर्थन 27बीएचयू – 1 में मुखिया प्रत्याशी चंद्रवती, 2 में गायत्री, 3 में आशोक, 4 में आशीष, 5 में इकबाल, 6 में जिप सदस्य सरस्वती, 7 में बबीता, 8 में सोनी, 9 में सीमा, 10 में लीला, 11 विनीता व 12 में दीपकभुरकुंडा.पंचायत चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement