22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::55वार्ड सदस्य के प्रत्याशी नर्विरिोध नर्विाचित

ओके:::55वार्ड सदस्य के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचितइटकी़ पंचायत चुनाव में प्रखंड के 55 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं. इन सभी को प्रखंड चुनाव कार्यालय द्वारा गत दिनों प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिया गया़ इसमें मलटी पंचायत के वार्ड संख्या एक से शबनम खातून, दो से भूषण टोप्पो, तीन से अनु कच्छप, पांच से अनोज महतो, छह […]

ओके:::55वार्ड सदस्य के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचितइटकी़ पंचायत चुनाव में प्रखंड के 55 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं. इन सभी को प्रखंड चुनाव कार्यालय द्वारा गत दिनों प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिया गया़ इसमें मलटी पंचायत के वार्ड संख्या एक से शबनम खातून, दो से भूषण टोप्पो, तीन से अनु कच्छप, पांच से अनोज महतो, छह से सोहोदरी कुजूर, सात से फूलमनी उरांव,आठ से लखन लकड़ा व नौ से सबीना खातून, इटकी पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो से शहनाज बानो, तीन से विमला देवी, चार से नुजहत परवीन, छह से रूकमणि देवी,आठ से निर्मला भेंगरा व नौ से निकहत आरा, इटकी पूर्वी के वार्ड एक से कविता देवी, दो से रूही नाजरा, सात से मंजू देवी, आठ से मो तौफिक, नौ से संदीप लकड़ा, दस से उषा किरण केरकेट्टा व 11 से कुमारी सरिका एक्का, रानीखटंगा के वार्ड एक से एजरस मिंज, दो से रंजीत मिंज, तीन से गंगिया उराइन,चार से कमलमनी मिंज, आठ से तरन्नुम आरा व नौ से आसिफ अंसारी, कुंदी के वार्ड एक से फूल कुमारी केरकेट्टा, सात से ओम प्रकाश कुमार, आठ से किरण देवी व नौ से संध्या देवी, कुरगी के वार्ड एक से शमां परवीन, दो से नाजिया फिरदौश, तीन से विजेंद्र कुमार, चार से लालमुनी मुंडाइन, छह से सलेहा खातून, सात से अनिता बाड़ा, नौ से रेणु कच्छप, गड़गांव के वार्ड दो से मुन्नी उराइन, तीन से पति देवी, पांच से नासरिन खातून, सात से पार्वती कच्छप, आठ से जलेश्वर नायक, नौ से आनंद कच्छप व दस से संध्या कुमारी, कुल्ली के वार्ड एक विश्वनाथ महली, तीन से सुको देवी, छह से हीरा देवी, सात से छुनिया उराइन, आठ से अनिता उरांव, नौ से प्रमिला मिंज, दस से मुन्नी देवी व 11 से अर्जुन महली व चिनारो पुरियो पंचायत के वार्ड तीन से सुनीता देवी व वार्ड पांच से फागु उरांव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें