नयी दिल्ली : भारत व जापान ने आज जापान की आधिकारिक विकासऋण मदद ओडीए के लिए दस्तावेजों का आदान प्रदान किया. इस ओडीए के तहत चेन्नई व अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 5,536 करोड रुपये मूल्य कीऋण सहायता दी जानी है.
एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. इसके अनुसार, ‘भारत व जापान ने चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना चार व अहमदाबाद रेल परियोजना के लिए जापान की 5,536 करोड रपये मूल्य की आधिकारिक विकासऋण सहायता ओडीए के लिए दस्तावेजों का आदान प्रदान किया है. ‘ आर्थिक मामलात विभाग में संयुक्त सचिव एस सेलवकुमार तथा भारत में जापानी दूतावास के युताका किकुता ने इन दस्तावेजों का आदान प्रदान किया.
जापान की सरकार ने चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना चार को लगभग 1,080 करोड रपये तथा अहमदाबाद मेट्रो परियोजना को 4,456 करोड रपये की ओडीए की प्रतिबद्धता जताई है. भारत और जापान के बीच 1958 से ही आपसी लाभ का आर्थिक सहयोग होता रहा है.