19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये मॉड्यूल से सुधारेगी शक्षिा की गुणवत्ता

नये माॅड्यूल से सुधारेगी शिक्षा की गुणवत्ता – बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने तैयार किया माॅड्यूल – बीआरपी के माध्यम से बदली जायेगी स्कूलों की तसवीर – राज्य के सभी जिलों के दो-दो बीआरपी को देंगे प्रशिक्षण – मुजफ्फरपुर व नालंदा में कराया जायेगा मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षणधनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में जल्द ही बदली […]

नये माॅड्यूल से सुधारेगी शिक्षा की गुणवत्ता – बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने तैयार किया माॅड्यूल – बीआरपी के माध्यम से बदली जायेगी स्कूलों की तसवीर – राज्य के सभी जिलों के दो-दो बीआरपी को देंगे प्रशिक्षण – मुजफ्फरपुर व नालंदा में कराया जायेगा मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षणधनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में जल्द ही बदली हुई तसवीर नजर आयेगी. पठन-पाठन के साथ ही छात्र-छात्राओं के रहन-सहन में भी बदलाव दिखेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही स्तर सुधारने के लिए नया माॅड्यूल तैयार किया है. प्रखंड साधनसेवियों के जरिए इसे धरातल पर उतारा जायेगा. नये माॅड्यूल की जानकारी देने के लिए सभी जिलों के दो-दो प्रखंड साधनसेवियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. पांच दिवसीय प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर लगाये गये हैं, जो माड्यूल को बेहतर तरीके से समझा सकेंगे. परिषद ने मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के लिए मुजफ्फरपुर के साथ ही नालंदा को चुनाव गया है, जहां संबंधित जिलों के प्रखंड साधनसेवियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. परिषद का प्रयास है कि स्कूलों की दशा सुधारकर बच्चों को लाभान्वित किया जा सके. बीइपीसी के राज्य परियोजना निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा प्राथमिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजकर प्रशिक्षण के लिए दो वरीय व अनुभवी बीआरपी को प्रतिनियोजित करने का निर्देश दिया है. 15 से 19 तक मुजफ्फरपुर में प्रशिक्षण राज्य के 20 जिलों के बीआरपी का प्रशिक्षण मुजफ्फरपुर में 15 से 19 दिसंबर तक कराया जाना है. बीआरसी बोचहां में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. इसमें बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, सारण व मुजफ्फरपुर के बीआरपी को शामिल होना है. इस प्रशिक्षण कैंप के लिए बेतिया के चनपटिया बीआरपी गोविंद प्रसाद, मोतीपुर बीआरपी गोपाल प्रसाद, जमुई के बरहट बीआरपी अशोक कुमार, नालंदा के प्रावि पचासा के अर्शद रजा व सिवान के मवि पंचरुखी के शिवजी चौधरी को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रशिक्षक चयनित किया है. 14 से 18 तक नालंदा में प्रशिक्षण राज्य के 18 जिलों के लिए नालंदा में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. आयोजन स्थल बीआरसी राजगीर है. इसमें गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, भभुआ, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, अरवल, बांका, भागलपुर, मुंगेर, पटना व वैशाली जिलों को शामिल किया गया है. इस शिविर के लिए गया नगर प्रखंड के बीआरपी जीतेंद्र कुमार व मवि धनसीर राजेश कुमार सिन्हा, समस्तीपुर के मवि लगुनिया सूर्यकंठ के सौरभ कुमार, बेतिया के सर्वोदय मवि के मनोज कुमार झा, पटना के कंकड़बाग स्थित माउंट एवरेस्ट मध्य विद्यालय के आदित्यनाथ ठाकुर को प्रशिक्षक बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें