11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतुर्थ पवत्रि साईं पालकी यात्रा कल, उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब

चतुर्थ पवित्र साईं पालकी यात्रा कल, उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब विभिन्न मार्गों से गुजरेगी झांकी, भजन संध्या व भंडारे का भी होगा आयोजनसहरसा मुख्यालयसाईं चाकर समिति की बैठक डॉ बिमल कुमार की अध्यक्षता में विशाल कुमार बिट्टू के आवास पर हुई. जिसमें रविवार को एमएलटी कॉलेज परिसर में होने वाले चतुर्थ पवित्र साईं पालकी यात्रा, […]

चतुर्थ पवित्र साईं पालकी यात्रा कल, उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब विभिन्न मार्गों से गुजरेगी झांकी, भजन संध्या व भंडारे का भी होगा आयोजनसहरसा मुख्यालयसाईं चाकर समिति की बैठक डॉ बिमल कुमार की अध्यक्षता में विशाल कुमार बिट्टू के आवास पर हुई. जिसमें रविवार को एमएलटी कॉलेज परिसर में होने वाले चतुर्थ पवित्र साईं पालकी यात्रा, महा भंडारा एवं भजन संध्या के आयोजन की रूपरेखा पर अंतिम रूप से मुहर लगायी गई. आयोजकों ने बताया कि एमएलटी कॉलेज ग्राउंड से पालकी यात्रा निकलेगी. जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती पुन: आयोजन स्थल पहुंचेगी. पालकी यात्रा के लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गए हैं. रंगोली सजाए गए हैं. हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्यता से यात्रा निकाली जायेगी. आयोजकों ने बताया कि इस दौरान कलकत्ता के कलाकारों द्वारा साईं बाबा की झांकी भी शामिल होगी. संध्याकाल में होने वाली भजनसंध्या में प्रसिद्ध साईं भजन गायक पारस जैन ‘मेरे घर के आगे साईंनाथ तेरा मंदिर बन जाये, खिड़की खोलूं तो तेरा दर्शन हो जाये’ सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति देंगे. शिरडी से आ रहे साईं भक्तों की ओर से भंडारे का आयोजन किया जायेगा. बैठक में लाल प्रसाद साह, उमेश जायसवाल, रमण कुमार वर्मा, अरूण कुमार सिंह, बैजू सिंह, शिवनाथ सिंह, श्याम भगत, प्रवीण सिंह, प्रभुनारायण सिंह, गौरव कुमार, अजीत कुमार, गोविंद कुमार, विक्की यादव, आशीष सिंह, अमित सोनी, पप्पू सिंह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें