तिथि नजदीक आने के साथ ही तेज हुई गोलबंदी विक्षुब्ध खेमे को एकजुट रखने के प्रयास में लगे किंगमेकरअपनी कुरसी बचाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहीं प्रमुखदो दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होगी विशेष बैठकबहादुरपुर. प्रखंड प्रमुख की कुरसी को लेकर रस्साकशी तेज हो गयी है. जैसे-जैसे तिथि निकट आती जा रही है, वैसे ही सरगरमी बढ़ती जा रही है. पक्ष-विपक्ष दोनों अपने खेमे में समर्थकों की संख्या बढ़ाने के साथ ही उनकी गोलबंदी के प्रयास तेज हो गये हैं. उल्लेखनीय है कि आगामी दो दिसंबर को प्रमुख के खिलाफ लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर विशेष बैठक की तिथि निर्धारित है. इसी दिन प्रमुख के भाग्य का फैसला होगा. इधर दोनों पक्ष अपने पाले में पंचायत समिति सदस्यों की संख्या अधिक करने के प्रयास हो रहे हैं. एक-दूसरे खेमे में सेंधामरी की भी कोशिश की जा रही है. सूत्रों की मानें तो प्रमुख चंद्रावती देवी से विक्षुब्ध खेमे में शामिल चार सदस्य वापस उनके साथ हो गये हैं. इन सभी को क्षेत्र से बाहर कहीं रखा गया है. इनसे किसी की मुलाकात नहीं हो पा रही है. इधर पूर्व प्रमुख विजय लक्ष्मी देवी की ओर गुप्त बैठकों का दौर लगातार चलने की भी सूचना है. मालूम हो कि गत 31 अगस्त का प्रमुख के विरुद्ध 19 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. अविश्वास प्रस्ताव की विशेष बैठक में प्रमुख चंद्रावती देवी पराजित हो गयी. इसके बाद प्रमुख ने इस प्रस्ताव को अवैधानिक करार देते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद गत 4 नवंबर को प्रमुख की याचिका खारिज कर दी. इसके बाद पुन: इसको लेकर विशेष बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गयी. यह बैठक 2 दिसंबर को होनी है.
BREAKING NEWS
तिथि नजदीक आने के साथ ही तेज हुई गोलबंदी
तिथि नजदीक आने के साथ ही तेज हुई गोलबंदी विक्षुब्ध खेमे को एकजुट रखने के प्रयास में लगे किंगमेकरअपनी कुरसी बचाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहीं प्रमुखदो दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होगी विशेष बैठकबहादुरपुर. प्रखंड प्रमुख की कुरसी को लेकर रस्साकशी तेज हो गयी है. जैसे-जैसे तिथि निकट आती जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement