खनिज नीति शीघ्र बनायें : रघुवर खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा की वरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा करते हुए खनिज नीति शीघ्र बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि खनिज परिवहन में उपयोग किये जाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगायें. खान एवं भूतत्व से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र किया जाये. इससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है एवं रोजगार का सृजन भी होता है. सीएम ने विभाग में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. सोना व अन्य खदानों की नीलामी करायेंसीएम ने कहा कि नीलामी के लिए तैयार सोना का एक खनन ब्लॉक तथा चूना पत्थर के दो खनन ब्लॉक की नीलामी शीघ्र करायी जाये. 119 बालू घाटों की बंदोबस्ती भी जल्द कराने का निर्देश दिया गया है. 477 खदानें एवं 1388 अवैध क्रशर बंद कराये गयेविभागीय सचिव एसके सत्पथी ने बताया कि अवैध खनन के रोकथाम के लिए की गयी कार्रवाई के तहत 477 खदानों और 1388 अवैध क्रशर/भंडारण बंद कराया गया है. राज्य में खनिजों के परिवहन के लिए ई-चालान की व्यवस्था की गयी है, जो प्रभावी ढंग से चल रही है. विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि खनन एवं खनिज संसोधन अधिनियम 2015 के तहत लौह अयस्क के सात, कॉपर एवं चूना पत्थर के तीन एवं डोलामाईट खनिज का एक खनन पट्टों का अवधि विस्तार 31-3-2020 तक के लिए कर दिया गया है. बैठक में वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
खनिज नीति शीघ्र बनायें : रघुवर
खनिज नीति शीघ्र बनायें : रघुवर खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा की वरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा करते हुए खनिज नीति शीघ्र बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि खनिज परिवहन में उपयोग किये जाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगायें. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement