::::: अंदर की बात : काम ठीक से करें डीसी ने फोन पर भरनो व कामडारा बीडीओ से की बातबूथ में टेबल, कुर्सी की उचित व्यवस्था करने का निर्देशप्रतिनिधि, गुमला काम ठीक से करें. सभी बूथ में सुविधा हो. टेबल कुरसी की कहीं कमी नहीं होनी चाहिए. व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए. यह बाते डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने फोन पर भरनो प्रखंड की बीडीओ श्वेता वेद को कह रहे थे. किसी ने डीसी को बताया कि संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भरनो प्रखंड के कलस्टर में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी. उस समय कर्मियों ने काफी हंगामा भी किया था. अव्यवस्था की जानकारी मिलने पर डीसी ने तुरंत बीडीओ के फोन पर बात किये. डीसी ने कड़े शब्दों में कहा : विधानसभा चुनाव की तरह कलस्टर में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए. काम चुस्त दुरूस्त हो. सभी कलस्टर पर ध्यान दें. भरनो बीडीओ से बात करने के बाद डीसी ने कामडारा बीडीओ सुजाता लकड़ा से फोन पर बात किये. डीसी ने कहा : सुजाता कलस्टर पर व्यवस्था हो गयी है या नहीं. बीडीओ का जवाब हां आने पर डीसी ने कहा : हो गया है मत कहिये. जहां फोर्स व मतदानकर्मी पहुंच गये हैं, उस कलस्टर में सभी प्रकार की व्यवस्था होनी चाहिए. आप सभी कलस्टर को देखें. कहीं कोई कमी नहीं होनी चाहिए. सिर्फ मतदानकर्मी पर नहीं. पुलिस फोर्स की सुविधा पर भी ध्यान रखें. अगर आप सिर्फ मतदानकर्मी को व्यवस्था देंगे तो ऐसे में पुलिस अधिकारी कहेंगे कि हम भी पुलिस जवानों को ही व्यवस्था देंगे. सभी को एक समान दृष्टि से सुविधा मिलनी चाहिए. डीसी ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा : सभी बूथ में रोजगार सेवक घूमे. जो भी सूचना है. पूरी जानकारी मिलनी चाहिए. डीसी व एसपी आज घूमेंगे बूथगुमला. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व एसपी भीमसेन टुटी भरनो व बसिया प्रखंड के कई बूथों का जायजा लेंगे. दोनों अधिकारी अचानक किसी बूथ में पहुंच सकते हैं. इसके लिए वरीय अधिकारियों ने रणनीति बनायी है. चुनाव फ्री व फेयर हो, इसके लिए अधिकारियों ने विशेष रणनीति बनायी है. वोटिंग के अलावा बूथ व कलस्टर में उपलब्ध करायी गयी व्यवस्था व सुविधा का भी जायजा लेंगे.
BREAKING NEWS
::::: अंदर की बात : काम ठीक से करें
::::: अंदर की बात : काम ठीक से करें डीसी ने फोन पर भरनो व कामडारा बीडीओ से की बातबूथ में टेबल, कुर्सी की उचित व्यवस्था करने का निर्देशप्रतिनिधि, गुमला काम ठीक से करें. सभी बूथ में सुविधा हो. टेबल कुरसी की कहीं कमी नहीं होनी चाहिए. व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए. यह बाते डीसी दिनेशचंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement