पणजी : बॉक्स ऑफिस पर भले ही ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ ने खूब कमाई की हो और इसमें प्रयोग किए गए स्पेशल इफेक्ट्स के लिए लोगों की वाहवाही बटोरी हो लेकिन फिल्म के सिनेमैटोग्राफर के. के. सेंथिल कुमार का कहना है कि वह इस फिल्म में व्याप्त कंप्यूटर ग्राफिक्स की गलतियों से काफी क्षुब्ध थे क्योंकि इसकी वजह से कई जगहों पर फिल्म बिल्कुल नकली सी दिखाई देती है.
निर्देशक एस. एस. राजमौली की ‘बाहुबली’ के पहले भाग में प्रभास, राणा दुग्बाती, तमन्ना और अनुष्का शेट्टी ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं हैं. यह देश और विदेश में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.
यहां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (इफ्फी) से इतर कुमार ने कहा, ‘फोटोग्राफी निर्देशक होने के कारण मैं ‘बाहुबली’ में कई बातों से क्षुब्ध था. इसमें ऐसे कई दृश्य हैं जहां पर स्पष्ट त्रुटियां दिखाई देती हैं, जिसकी वजह से कंप्यूटर ग्राफिक्स नकली से दिखते हैं. इसलिए इस फिल्म की अगली कडी में हम इन गलतियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.’
कुमार ने हाल ही में रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ के लिए एक गाना फिल्माया है. गौरतलब है कि इस फिल्म से शाहरुख खान और काजोल की पसंदीदा फिल्मी जोडी की लंबे अर्से बाद पर्दे पर वापसी हो रही है. कुमार इससे पहले ‘मगधीरा’, ‘अरुंधति’ और ‘एगा’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि ‘बाहुबली’ का दूसरा हिस्सा बनाना उनके लिए अब काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है.