शेखपुरा : स्थानीय स्टेशन रोड स्थित इसलामिया उच्च विघालय में मद्य निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ सकीउ–ीन अहमद ने कहा कि नशीले पदार्थो का सेवन न कवल उसे व्यक्ति की जिंदगी के लिए घातक होता है बल्कि उसके परिवार की खुखियां ही चौपट हो जाती है. उन्होनें कहा कि नशीले पदार्थो का सेवन से प्रत्येक व्यक्तियों को तौबा करनी चाहिए एवं इसके प्रति आम जागरूकता आवश्यक है.
विद्यालय परिसर में मद्य निषेद्य दिवस पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. निबंधन प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 35 एवं पेंटिंग में 27 छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया. निबंध प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय हथियावां की रूद्राणी ने प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि अमित कुमार (उ0 वि0 ऐफनी) ने द्वितीय एवं सुमित कुमर (उ0 वि0 ऐझी) ने तृतीय स्थान हासिल किया.
वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों के नवमी एवं दशमी कक्षा के छात्र–छात्रओं को पुरस्कृत करते हुए कठिन परिश्रम के प्रति प्रेरित किया गया. मौके पर डीपीओ सुरेश सिंह,उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आर के झा प्रा मो खुर्शीद अहमद,हथियावां उ वि के प्रा परशुराम सिंह, शिक्षक डाॅ आशुतोष, निरंजन पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे.