17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल देख बढ़ रहा उपभोक्ताओं का वोल्टेज

समस्तीपुर : किसी परिवार की मासिक आमदनी भले ही दस हजार रुपये हो, लेकिन बिजली विभाग उसे भी 35 हजार मासिक का बिजली बिल थमा सकता है. पूरी आमदनी से ढाई गुणा से अधिक का बिल मिलने पर उस व्यक्ति की क्या दशा होगी, यह सहज ही समझा जा सकता है. इतना ही नहीं जब […]

समस्तीपुर : किसी परिवार की मासिक आमदनी भले ही दस हजार रुपये हो, लेकिन बिजली विभाग उसे भी 35 हजार मासिक का बिजली बिल थमा सकता है. पूरी आमदनी से ढाई गुणा से अधिक का बिल मिलने पर उस व्यक्ति की क्या दशा होगी, यह सहज ही समझा जा सकता है.

इतना ही नहीं जब ऐसे बिल को लेकर भागे-भागे लोग विभाग की चौखट पर पहुंचता है तो वहां उसे सौ बातें सुनायी जाती है. माथापच्ची करने पर दिलासा दिया जाता है. जाहिर तौर पर यह लोगों के लिए अतिरिक्त तनाव बनता जा रहा है और अंदर ही अंदर रोष भी बढ़ रहा है. औसतन जिले का हर छठा विद्युत उपभोक्ता विपत्र की समस्या से ग्रस्त है. शहर में विद्युत विपत्र में बढ़ती गड़बड़ी से अब लोगों का आक्रोश बढ़ने लगा है.

शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण हर जगह के उपभोक्ता विद्युत विपत्र में गड़बड़ी से त्रस्त हैं. समस्या से त्रस्त लोग विद्युत विभाग के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो चुके हैं. लेकिन विभाग उनकी परेशानियों का हल करने में अक्षम दिख रहा है. उपभोक्ता अपनी शिकायत को लेकर महीनों से विभाग के चक्कर लगाकर थक चुके हैं. लेकिन कोई फायदा नही हुआ है. विभाग ने भले ही इसको लेकर शिकायत काउंटर खोल दिया है, लेकिन वह भी महज खानापूर्ति भर है. कागजों पर विपत्र सुधार की बात कही जाती है लेकिन बिल अपने हिसाब से आती रहती है.

शिकायतकर्ताओं से भरा रहता है कार्यालय
विद्युत विभाग कार्यालय आजकल शिकायतकर्ताओं से ही भरा रहता है. हो भी क्यूं नही बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब जो बन गयी है. कोई तीन माह से कार्यालय का चक्कर लगा रहा है तो कोई छह माह से. परिणाम शून्य है. समस्या से त्रस्त लोग तो अब सुधार की उम्मीद भी छोड़ चुके हैं. कई लोग तो अपना कनेक्शन कटवाने की भी तैयारी कर रहे हैं. लगातार परेशान उपभोक्ताओं के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय लाखों का बिल भेज विभाग जख्मों को और भी हरा कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें