पटना : लगन शुरू हो चुका है. सड़क पर बरात के समूह दिखने लगे हैं. इसके साथ ही शराब के नशे में झूमते युवाओं के ग्रुप बीच सड़क पर डांस करते हुए काफी देर तक यातायात को बाधित कर रहे हैं. इसके कारण बरात के पीछे-पीछे वाहनों की लंबी लाइन लग जा रही है और ओवरटेक करनेवाले इसे जाम में तब्दील कर दे रहे हैं. रूक-रूक कर थोड़ी -थोड़ी देर बाद ही डांस करने के कारण शहर के कई इलाकों में बुधवार की रात आठ बजे से 10 बजे तक जाम का माहौल रहा और कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां तक कि एंबुलेंस भी फंसी रही.
इधर इस बात की कई शिकायतें सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा के पास पहुंची. इसके बाद उन्होंने तमाम थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि बरात के कारण सड़क जाम की समस्या होती है, तो वे अपने स्तर पर कार्रवाई करें और जाम न होने दें. इसके लिए बरात सड़क के एक किनारे पर चलें, इस बात पर ध्यान दें. इसके साथ ही अगर कोई शिकायत करता है, तो तुरंत वहां पहुंच कर उनकी समस्या का समाधान करें.
सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि इस संबंध में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दे दिया गया है, ताकि बरात के कारण कहीं भी जाम की समस्या उत्पन्न न हो. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे बरात निकलने के दौरान इस बात का ध्यान रखें, ताकि उनके कारण आम जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.