11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस: और डेयरी प्लांट होगा शुरू

रांची: कृषि, पशुपालन और गव्य विकास विभाग की विशेष सचिव पूजा सिंघल ने कहा है कि राज्य सरकार राजधानी में जल्द ही पशु आहार कारखाना और एक लाख टन क्षमता का डेयरी प्लांट स्थापित करेगी. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के प्रणेता डॉ वर्गीज कुरियन की याद पर गुरुवार को गुणवत्ता युक्त संतुलित पशु आहार सह […]

रांची: कृषि, पशुपालन और गव्य विकास विभाग की विशेष सचिव पूजा सिंघल ने कहा है कि राज्य सरकार राजधानी में जल्द ही पशु आहार कारखाना और एक लाख टन क्षमता का डेयरी प्लांट स्थापित करेगी. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के प्रणेता डॉ वर्गीज कुरियन की याद पर गुरुवार को गुणवत्ता युक्त संतुलित पशु आहार सह दूध उत्पादन का मूल आधार विषयक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कही.

उन्होंने राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के प्रणेता डॉ वर्गीज कुरियन की याद में आयोजित राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर सरकार की योजनाओं का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड मिल्क फेडरेशन की मदद से पशु आहार कारखाना और डेयरी प्लांट शुरू होगा.

उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन के क्षेत्र में अब भारत अग्रणी देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है. झारखंड में पशुपालकों को दूध उत्पादन के क्षेत्र में आगे आकर राज्य को आत्मनिर्भर बनाना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड मिल्क फेडरेशन के साथ समन्वय स्थापित कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बीपीएल महिला सदस्यों को सरकार 90 प्रतिशत अनुदान पर एक लाख गाय देगी. यह योजना कामधेनु के नाम से संचालित की जायेगी.
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जेपी श्रीवास्तव, डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डॉ सुबोध कुमार, बायेफ के प्रतिनिधि, प्रशिक्षण संस्थान के मुख्य अनुदेशक मुकूल प्रसाद सिंह ने भी मौके पर अपने विचार रखे. इस अवसर पर संतुलित पशु आहार की जरूरत पर लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी. गव्य तकनीकी पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें