छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन के पूरब साढ़ा ढाले के पास बन रहे फ्लाइ ओवरब्रिज के निर्माण ने जोर पकड़ लिया है. रेल ट्रैक के ऊपरवाले हिस्से के निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.
इसकी कवायद रेलवे प्रशासन ने कर दी है. शहर के सबसे व्यस्त रहनेवाले साढ़ा ढाले के पास उपरिगामी सड़क पुल का निर्माण हो जाने से न केवल जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा, बल्कि वाहनों को शहर से बाहर निकलने में कम समय लगेगा. पुल निर्माण का करीब 80 प्रतिशत कार्य हो चुका है. धरातल पर कार्य हो चुका है और ऊपर की फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा है. दोनों तरफ के एप्रोच रोड को पूर्ण करने का कार्य तेजी से चल रहा है.
रेलवे के हिस्से का जल्द होगा कार्य : रेलवे क्राॅसिंग के ऊपर रेलवे के हिस्से वाले कार्य को भी जल्द शुरू कराया जायेगा. इसकी तैयारी निर्माण कंपनी ने शुरू कर दी है. दोनों तरफ के एप्रोच पुल व रोड का निर्माण पूर्ण होने के बाद रेलवे के हिस्सेवाले पुल का निर्माण होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक सभी कार्य पूर्ण करा लिये जायेंगे.
बंद होगी रेलवे क्राॅसिंग : छपरा कचहरी तथा छपरा ग्रामीण के मध्य साढ़ा ढाला रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया जायेगा. फ्लाइ ओवरब्रिज चालू होने के बाद रेलवे क्राॅसिंग को बंद किया जायेगा. साथ ही स्टेशन यार्ड की सुरक्षा की दृष्टि से घेराबंदी कराने का रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है. यार्ड की घेराबंदी होने दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी.