रेशम व वस्त्र संस्थान : दो करोड़ से बनेगा टेस्टिंग लैब और कैड भवन-आधारभूत संरचना के तहत होगा काम, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम, पटना से अपनायी जा टेंडर की प्रक्रिया, फाइनल टेंडर 14 दिसंबर को संवाददाता, भागलपुर रेशम व वस्त्र संस्थान, नाथनगर में आधारभूत संरचना के तहत लैब और कैड भवन का निर्माण होगा. लैब और कैड भवन के निर्माण पर करीब दो करोड़ 23 लाख रुपये लागत आयेगी. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना की ओर से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. कांट्रैक्टर के लिए निविदा डाउनलोड करने को लेकर 26 नवंबर से सात दिसंबर तक का समय निर्धारित की गयी है. निविदा अपलोड नौ दिसंबर को होगा. टेक्निकल बिड के लिए 11 दिसंबर, तो फाइनांसियल बिड के लिए 14 दिसंबर का दिन निर्धारित की है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो टेंडर फाइल होने के बाद एक साल दो माह में लैब और कैड भवन का निर्माण हो जायेगा.48.14 करोड़ से बनेगा बांका और जमुई में ग्रिडबिजली की आधारभूत संरचना को मजबूतीकरण को लेकर ट्रांसमिशन विभाग ने बांका और जमुई में दो ग्रिड निर्माण कराने का निर्णय लिया है. दोनों जगहों के ग्रिड के निर्माण पर 48.14 करोड़ की लागत आयेगी. 132/33 केवी की क्षमता वाली ग्रिड होगी, जिसमें तीन-तीन की संख्या में 50 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगेगा. ग्रिड ट्रंकी आधार पर बनेगा. ग्रिड के निर्माण को लेकर साउथ बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड चीफ इंजीनियर की ओर से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. फाइनल टेंडर के लिए एक दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो 12 माह में बांका और जमुई दोनों जगहों पर ग्रिड का निर्माण हो जायेगा. क्योंकि ग्रिड निर्माण के लिए साल भर का समय निर्धारित की गयी है. टेंडर के खेल में उलझा नाला निर्माण, पांचवी बार फिर निकाला टेंडर डिक्सन मोड़ से शीतला स्थान चौक होकर कोढ़ा रेलवे ब्रिज तक आरसीसी नाला निर्माण को लेकर साल भर से टेंडर का खेल चल रहा है, मगर नगर निगम चौथी बार में भी टेंडर फाइनल करने में असफल रहा. पुन: पांचवी बार टेंडर निकाला गया है. पांचवी बार में अपनायी जा रही प्रक्रिया के तहत फाइनल टेंडर का तिथि 18 दिसंबर निर्धारित की गयी है. आरसीसी नाला का निर्माण पर 3.45 करोड़ की राशि तय की गयी है. निर्माण के लिए 16 माह का समय रखा गया है. यही स्थिति आसानंदपुर रोड में एनएच-80 से हथिया नाला तक नाला निर्माण को लेकर अपनायी जा रही टेंडर की प्रक्रिया है. लगातार चार बार टेंडर रद्द करना पड़ा है. पुन: पांचवी बार टेंडर निकाला गया है. आसानंदपुर रोड में नाला निर्माण को लेकर करीब 59 लाख की राशि तय की गयी है. क्यों सफल नहीं हो रहा टेंडरकभी ठेकेदार नहीं मिलने से, तो कभी नगर विकास एवं आवास विभाग से योजना के फाइल को तकनीकी स्वीकृति नहीं मिलने से नगर निगम को टेंडर रद्द करना पड़ रहा है. चौथी बार अपनायी जा रही टेंडर की प्रक्रिया के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग से तकनीकी स्वीकृति नहीं मिलने से टेंडर रद्द करना पड़ा है.
रेशम व वस्त्र संस्थान : दो करोड़ से बनेगा टेस्टिंग लैब और कैड भवन
रेशम व वस्त्र संस्थान : दो करोड़ से बनेगा टेस्टिंग लैब और कैड भवन-आधारभूत संरचना के तहत होगा काम, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम, पटना से अपनायी जा टेंडर की प्रक्रिया, फाइनल टेंडर 14 दिसंबर को संवाददाता, भागलपुर रेशम व वस्त्र संस्थान, नाथनगर में आधारभूत संरचना के तहत लैब और कैड भवन का निर्माण होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement