नक्सली का परिजन बता कर दी धमकी, प्राथमिकी बाराचट्टी. गजरागढ़ के अनिल कुमार नामक युवक ने बाराचट्टी थाने में धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनिल के मोबाइल नंबर पर मोबाइल नंबर 8757781334 से फोन आया. फोन करनेवाले ने खुद को एक शीर्ष नक्सली नेता का परिजन बताते हुए अंजाम भुगतान की धमकी दी. युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रबी महोत्सव में बांटा गया बीजफोटो-03 रबी महोत्सव में शामिल पदाधिकारी बाराचट्टी. उन्नत खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित मनरेगा भवन में आयोजित रबी महोत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक समता देवी ने किया. बैठक में कृषि वैज्ञानिकों ने आधुनिक ढंग से रबी की खेती करने के टिप्स दिये गये. इसके तहत सही बीज का चयन, जल प्रबंधन, सही उर्वरक का प्रयोग, जीरो टिलेज से गेहूं की खेती करने के होनेवाले लाभ के बारे में बताया गया. इसके बाद किसानों में चना, मंसूर, राई व गेंहू के बीज का वितरण किया गया. इस मौके पर प्रमुख मंजु देवी, बीएओ अंजनी कुमार व नंदकिशोर प्रसाद आदि मौजूद थे. मृत वनकर्मी के पुत्र ने दर्ज करायी प्राथमिकी बाराचट्टी. जीटी रोड पर सूर्यमंडल जांच चौकी में तैनात वनकर्मी रामरक्षा चौधरी की हुई मौत के मामले में उसके पुत्र ललन कुमार के बयान पर ट्रकचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बाराचट्टी थाने के दारोगा प्रदीप कुमार ने बताया कि सूर्यमंडल जांच चौकी में तैनात वनकर्मी रामरक्षा चौधरी की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी थी. अब तक 17,516 बच्चों ने पी पोलियो खुराक बाराचट्टी. पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत बाराचट्टी में अब तक 17,516 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी है. इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराचट्टी के स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद वसीम ने बताया कि शेष दो दिनों में सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिला दी जायेगी. 25 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण बाराचट्टी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), बाराचट्टी में गुरुवार को शिविर लगा कर करीब 25 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ शिवशंकर झा ने बताया कि सभी महिलाओं को 1400 रुपये के हिसाब से योजना का लाभ व जरूरी दवाएं भी दी गयी.
BREAKING NEWS
नक्सली का परिजन बता कर दी धमकी, प्राथमिकी
नक्सली का परिजन बता कर दी धमकी, प्राथमिकी बाराचट्टी. गजरागढ़ के अनिल कुमार नामक युवक ने बाराचट्टी थाने में धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनिल के मोबाइल नंबर पर मोबाइल नंबर 8757781334 से फोन आया. फोन करनेवाले ने खुद को एक शीर्ष नक्सली नेता का परिजन बताते हुए अंजाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement