17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिच दानवी नहीं, बल्लेबाजों में दिमाग में समाया है डर : गावस्कर

नागपुर : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज जामथा की पिच का बचाव करते हुए कहा कि पिच में कुछ भी गलत नहीं है और बल्लेबाजों की खराब तकनीक के कारण दक्षिण अफ्रीका तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 79 रन पर आउट हुआ. गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘ क्या हम सीधे तौर पर […]

नागपुर : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज जामथा की पिच का बचाव करते हुए कहा कि पिच में कुछ भी गलत नहीं है और बल्लेबाजों की खराब तकनीक के कारण दक्षिण अफ्रीका तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 79 रन पर आउट हुआ. गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘ क्या हम सीधे तौर पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों की तकनीक पर सवाल नहीं उठा सकते.

हम पिच को दोष देकर इससे क्यों नजरें चुरा रहे हैं. यह एक ठेठ भारतीय पिच है जिसमें गेंद टर्न ले रही है. पिच ‘दानवी’ नहीं है, बल्लेबाजों के दिमाग में डर समाया हुआ है. ” उन्होंने कहा, ‘‘यदि यह स्पिन और टर्न और उछाल ही ले रही होती तो मैं कहता हां कि पिच की इसमें बहुत भूमिका है. हां यह बल्लेबाजी के लिये बहुत अच्छा विकेट नहीं है मैं इससे सहमत हूं लेकिन अभी तक जितने विकेट गिरे हैं उसके लिये इस विकेट को दोष मत दो. दोनों टीमों की तरफ से बहुत खराब बल्लेबाजी की गयी. ”
माइकल वान, मैथ्यू हेडन, डेविड लायड और वसीम अकरम सहित कई अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों का मानना है कि पिच अच्छी नहीं है लेकिन गावस्कर ऐसा नहीं मानते. उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी पिच है जिसमें जिंदगी और शरीर को कोई खतरा नहीं है. जिस पिच में जिंदगी और शरीर को खतरा है उसे देखकर आप आलोचना कर सकते हो. यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. केवल दोनों टीमों के बल्लेबाजों की खराब तकनीक और जज्बे के कारण विकेट निकल रहे हैं. विश्वस्तरीय बल्लेबाज घबरा गये हैं और आउट हो गये हैं. ”
गावस्कर ने कहा, ‘‘टेस्ट मैच दो या तीन दिन में समाप्त हो रहे हैं और इसलिए पिच को लेकर होनी वाली चर्चा को समझा जा सकता है क्योंकि इससे दर्शकों और प्रसारकों का समय खराब हो रहा है लेकिन यदि बल्लेबाजी खराब की जा रही हो तो आप पिच को कैसे दोष दे सकते हो. ”
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इनको सलाह दूंगा कि वे भारत को निशाना बनाने से पहले अपने देश की पिचों को देखें. क्योंकि आप दस हजार मील दूर बैठकर पांच दस गेंदें देखकर निष्कर्ष पर पहुंच रहे हो. कृपया मुझे इंग्लैंड और अन्य देशों की पिचों के बारे में भी जवाब दो जहां दो या तीन दिन में मैच समाप्त हो जाते है और फिर हम देखेंगे कि किसी पर जुर्माना लगेगा. ”
गावस्कर ने कहा, ‘‘यह मेरा उन सभी पूर्व क्रिकेटरों को जवाब है जिन्होंने पांच या 10-20 टेस्ट मैच खेले हैं और जो नहीं जानते कि उस पिच पर कैसे खेलना है जहां गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही हो. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें