22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट आधा दर्जन घायल, दो घर जले

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत अंतर्गत स्वालदह मझुआ वार्ड संख्या 15 में गुरुवार सुबह जमीनी विवाद में हुए दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के घर में आग लगा दिया. इस घटना में जयकन […]

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत अंतर्गत स्वालदह मझुआ वार्ड संख्या 15 में गुरुवार सुबह जमीनी विवाद में हुए दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के घर में आग लगा दिया. इस घटना में जयकन खातून पति मो हेफाज व रब्बी खातून पति रउफ, उर्मिला खातून, मो नवाज सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

एक पक्ष के लोग इलाज के लिए पीएचसी नरपतगंज पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोग रेफरल अस्पताल फारबिसगंज पहुंचे. घटना में दोनों का एक-एक घर जल कर राख हो गया. दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर घर में आग लगाने की बात कह रहे हैं. मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह मो हेफाज मसजिद में टाटी लगा रहा था. इसी क्रम में दूसरे पक्ष के रउफ आदि ने मसजिद में आधी जमीन अपनी होने की बात कहते हुए टाटी लगाने से मना किया. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी.

ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया गया व घायलों को इलाज को लिए अस्पताल भेजा. इस घटना में मो हेफाज का एक घर जल कर राख हो गया. एक बकरी झुलसने से मौत हो गयी. तो दूसरे पक्ष के मोसीम का भी एक घर जल कर राख हो गया. अब तक दोनों पक्षों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया था. थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि अब तक मामले का आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें