पटना : इन दिनों ट्वीट करके सुर्खियों में रहने वाले बिहारी बाबू और बीजेपी सांसद व सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने असहिष्णुता को लेकर सिने अभिनेता आमिर खान के बयान को खारिज कर दिया है. शत्रु ने कहा है कि देश स्वभावत: शांति प्रिय है.
Am fond of Amir Khan & family. But wholeheartedly disapprove of the idea of India being labelled intolerant by him and others too.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2015
शत्रुघ्न ने सोशल नेटवर्किंट साइट ट्वीटर पर कहा है कि वे आमिर और उनके चाहने वाले रहे हैं लेकिन आमिर जो देश पर असहिष्णु का लेबल लगा रहे हैं,उसेवह नहीं मानते हैं.
Our vast motherland is inherently & essentially peace loving and respectful of every caste, creed, religion and celebrates communal harmony.
Our vast motherland is inherently & essentially peace loving and respectful of every caste, creed, religion and celebrates communal harmony.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2015
उन्होंने कहा कि अगर भारत असहिष्णु होता तो क्या ‘पीके’ फिल्म इतनी कामयाब रहती. शत्रु ने कहाहै कि हमारी मातृभूमि सभी जाति, संप्रदाय, धर्म के प्रति स्वभावत: और वास्तव में शांतिप्रिय है और संप्रदायिक सौहार्द का पालन करती है.
गौरतलब हो कि आमिर खान ने दिल्ली में एक समारोह में देश में असहिष्णुता की घटना को लेकर निराशा व्यक्त करते हुए बयान दिया था. जिसके बाद से देश की राजनीति में बयानों का दौर शुरू हो गया था. आमिर ने पुरस्कार लौटाने वाले लेखकों का भी समर्थन किया था.