दूसरे मैदान में कराया जाता है खेल, देखभाल का अभाव99 लाख की लागत से बनकर पड़ा है स्टेडियमसारठ बाजार. खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण करने की योजना थी. कई प्रखंड में स्टेडियम तो बन गये लेकिन खेल का आयोजन नहीं हो रहा तो कई जगह जमीन के अभाव में स्टेडियम नहीं बन पा रहा है. स्थिति यह है अब संसाधन के अभाव में खिलाड़ी खुले मैदानों में बिना किसी सुविधा के खेलने को मजबूर हैं. ग्रामीण व जिला स्तर पर प्रखंड में कई खेल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पर सभी आयोजन स्टेडियम के बाहर ही दूसरे मैदान में हुए.सारठ प्रखंड के अलुवारा पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव में भी विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा स्टेडियम का निर्माण तो करा दिया गया. लेकिन स्टेडियम का ना ही देखभाल हो पा रहा है और ना ही यहां खेल का आयोजन हाेता है. इसका नतीजा है कि लगभग 99 लाख का पड़ा स्टेडियम जर्जर हो चुका है. स्टेडियम निर्माण के समय लोगों को लगा था कि स्टेडियम में जिला व राज्य स्तरीय खेल का आयोजन किया जायेगा. प्रखंड में खेल के क्षेत्र में जिला खेल प्राधिकरण द्वारा कई आयोजन कर युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण ना तो यहां कोई खेल का आयोजन कराया जाता है और ना ही स्टेडियम की उचित देखभाल होती है. मुकेश मिश्रा, प्रदीप राय, बिजय राय, चन्दन ओझा, जितेन्द्र राय, संजय राय आदि ने बताया कि स्टेडियम तो जर्जर हो ही रहा है यहां सुविधाएं भी नगण्य है. विभाग द्वारा पेयजल कि समस्या दूर करने के लिए डीप बोरिंग की गयी थी व मोटर भी लगवाया गया था. लेकिन देखभाल के अभाव में मोटर भी चोरी हो चुकी है. यहां है परेशानीस्टेडियम में का कार्य अबतक नहीं हुआ है पूराजिला प्रशासन को नहीं किया गया है सुपुर्दप्रखंड व जिला स्तरीय खेल का नहीं हो रहा आयोजनस्टेडियम की देखरेख करने वाला कोई नहींखिलाड़ियों के लिए पेयजल व शौचालय की समस्या
99 ??? ?? ???? ?? ???? ???? ?? ????????
दूसरे मैदान में कराया जाता है खेल, देखभाल का अभाव99 लाख की लागत से बनकर पड़ा है स्टेडियमसारठ बाजार. खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण करने की योजना थी. कई प्रखंड में स्टेडियम तो बन गये लेकिन खेल का आयोजन नहीं हो रहा तो कई जगह जमीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement