14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ?? ????? ??? ????, ???????? ?? ???? ???? ???? ?? ?? ???????? ?? ???? ???? ??? ??????

अव्यवस्था के माहौल में बैठक, कार्यालय के बाहर घंटो खड़े रह कर सेविकाओं ने लिया बैठक में हिस्सा फोटो नं 26 एसबीजी 21,22 हैं.कैप्सन: गुरूवार को समीक्षा बैठक करते सीडीपीओ व एलएस.कार्यालय के बाहर खिड़की पर खड़ी सेविकाएं.हाल साहिबगंज सदर बाल विकास परियोजना की मासिक समीक्षा बैठक का.नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल […]

अव्यवस्था के माहौल में बैठक, कार्यालय के बाहर घंटो खड़े रह कर सेविकाओं ने लिया बैठक में हिस्सा फोटो नं 26 एसबीजी 21,22 हैं.कैप्सन: गुरूवार को समीक्षा बैठक करते सीडीपीओ व एलएस.कार्यालय के बाहर खिड़की पर खड़ी सेविकाएं.हाल साहिबगंज सदर बाल विकास परियोजना की मासिक समीक्षा बैठक का.नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीओ सह सीडीपीओ विपिन दूबे की अध्यक्षता में गुरुवार को 11 बजे से मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. दुर्भाग्य की बात यह था कि सीडीपीओ के कार्यालय कक्ष में सीडीपीओ, महिला प्रवेक्षिका के अलावे 10 से 15 सेविका बैठी थी. जबकि 15 से 18 सेविका खड़ी बैठक में हिस्सा ली. वहीं मुख्य द्वार पर तीनों खिड़की के बाहर 40 से 50 सेविका बाहर खड़ा रह कर बैठक में क्या हो रहा है. सीडीपीओ सर क्या दिशा निर्देश दे रहे हैं कि जानकारी प्राप्त कर रही थी. वहीं कई सेविका सड़क पर बैठी रही.क्या हुआ समीक्षा बैठक मेंबाल विकास परियोजना कार्यालय में आहूत मासिक समीक्षा बैठक में सीडीपीओ श्री दूबे ने विगत माह में हुई बैठक की समीक्षा के बाद सेविकाओं से कहा कि प्रत्येक सेविका कम से कम तीन तीन मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना को पूर्ण करें. साथ ही मानसिक रूप से नि:शक्त लोगों का निर्भया स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने का कार्य करें. उन्होंने सभी सेविकाओं को प्रतिदिन केंद्र खोलने, रजिस्टर अप टू डेट रखने सहित स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को लेकर अपने अपने पोषण क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने की बात कही.कौन-कौन थे उपस्थितबाल विकास परियोजना की मासिक समीक्षा बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विपिन दूबे, महिला प्रवेक्षिका निर्मला टुडू, अजया नासरिन, धनमुनी, सुहागनी हेंब्रम सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थीं.बड़ा कमरा में भरा पड़ा है पोषाहारसीडीपीओ कार्यालय परिसर में पूर्व में बड़ा कमरा में मिटींग होती थी. लेकिन वर्तमान समय में उक्त में रेडी टू इट के बोरे से भरा पड़ा है. जिसके कारण विगत कई माह से उक्त परियोजना की बैठक नहीं हो पा रहा है.क्या कही बाहर खड़ी सेविकाओं नेबाल विकास परियोजना कार्यालय में हुई बैठक में जो अव्यवस्था का आलम था उसे बाहर खड़ी सेविकाओं काफी कोसा. बाहर खड़ी सेविकाओं ने कहा कि यह कोई कार्यालय का तरीका है कि बैठक में आमंत्रित कर बुलाए कर्मियों को बाहर खड़ा करके रखें. यदि जगह नहीं है तो दो शिफ्ट में पदाधिकारी बैठक करें.क्या कहते हैं सीडीपीओसदर सीडीपीओ विपिन कुमार दूबे से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना का अपना मिटिंग हॉल नहीं है एक बड़ा कमरा था जिसमें पूर्व में बैठक होती थी लेकिन उक्त कमरा में रेडी टू इट से भरा पड़ा होने के कारण हमलोग मनरेगा भवन में बैठक करते थे लेकिन चुनाव के कारण उक्त भवन उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी उठानी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें