22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने डीएम के समक्ष किया प्रदर्शन

छात्र-छात्राओं ने डीएम के समक्ष किया प्रदर्शन मध्य विद्यालय को उत्क्रमित करने की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंची दोना की छात्राएं फोटो-15प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयहिसुआ प्रखंड की दोना पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चार दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को हाइ स्कूल का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में […]

छात्र-छात्राओं ने डीएम के समक्ष किया प्रदर्शन मध्य विद्यालय को उत्क्रमित करने की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंची दोना की छात्राएं फोटो-15प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयहिसुआ प्रखंड की दोना पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चार दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को हाइ स्कूल का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन राम, मुखिया गिरिजा देवी व विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष जंती देवी, सचिव रेखा पांडेय के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे बच्चों ने जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा़ डीएम मनोज कुमार को सौंपे पत्र में बच्चों ने बताया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दोना सरकार के सभी मानदंडों को पूरा कर रहा है़. इसके बाद भी इस विद्यालय को हाइ स्कूल का दर्जा न देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय डफलपुरा को उच्च विद्यालय का दर्जा दे दिया गया, जो नियम के विरुद्ध है़. उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोना में सैकड़ों बच्चे पठन-पाठन करते है़ं. विद्यालय के पास अपनी भूमि भी है. डफलपुरा दोना से पांच किलोमीटर दूर पड़ता है़. इसके कारण छात्र-छात्राओं को वहां तक जाने में परेशानी होती है़. पत्र में कहा गया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोना पंचायत मुख्यालय होने के साथ-साथ सभी मानदंडों पर खड़ा उतरता है़. विरोध जता रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि नवादा के पूर्व व बेगूसराय के वर्तमान सांसद डाॅ भोला सिंह व हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोना को उच्च विद्यालय का दर्जा दिये जाने की अनुशंसा दो साल पहले ही की थी. शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन से जनहित व छात्रहित का ख्याल रखते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोना को उच्च विद्यालय का दर्जा दिये जाने की अपील की है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें