दाउदनगर शहर में भी अवैध होर्डिंग की भरमार (फोटो नंबर-6,7) परिचय-मौलाबाग रोड में बिजली पोल पर लगा होर्डिंग , कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर नगर पंचायत क्षेत्र में भी अवैध रूप से होर्डिंग व बैनरों की भरमार है. शहरी क्षेत्र के पुराना शहर, मुख्य बाजार व मौलाबाग रोड व पटवा टोली रोड में इसकी भरमार देखी जा सकती है,जिसे जब और जहां मन होता है अपना होर्डिंग व बैनर लगा देता है. इसकी परवाह भी नहीं करता की जहां वह लगा रहा है वह बिजली पोल है या अन्य सार्वजनिक स्थान. कई ऐसे भी संस्थान है, जिनके द्वारा बिजली पोलों व अन्य सरकारी कार्यालयों के दीवारों पर भी अपना प्रचार लिखवा दिया जाता है. शहर के मुख्य सड़कों पर भी बड़े-बड़े होर्डिंग व बैनर लगवा दिये जाते हैं. सूत्रों का कहना है कि यह पूरी तरह अवैध है. नियमानुसार शहरी क्षेत्र में बैनर व होर्डिंग लगाने के लिए स्थान नगर निकाय चिह्नित करेगी और नगर निकाय की स्वीकृति के बाद ही निर्धारित स्थानों पर होर्डिंग व बैनर आदि लगाया जाना चाहिए. यह नगर निकायों के आय का प्रमुख स्रोत भी बन सकता है.चिह्नित किये जा रहे अवैध होर्डिंग व बैनरशहर में होर्डिंग व बैनर लगाने की अनुमति नगर पंचायत से किसी भी संस्थान ने नहीं ली है. यह पूरी तरह अवैध है. टैक्स दारोगा को आदेश दिया गया है कि जिन-जिन स्थानों पर होर्डिंग व बैनर लगाये गये है, संबंधित संस्थानों को नोटिस किया जाये. नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.विपिन बिहारी सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत दाउदनगर
BREAKING NEWS
Advertisement
दाउदनगर शहर में भी अवैध होर्डिंग की भरमार
दाउदनगर शहर में भी अवैध होर्डिंग की भरमार (फोटो नंबर-6,7) परिचय-मौलाबाग रोड में बिजली पोल पर लगा होर्डिंग , कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर नगर पंचायत क्षेत्र में भी अवैध रूप से होर्डिंग व बैनरों की भरमार है. शहरी क्षेत्र के पुराना शहर, मुख्य बाजार व मौलाबाग रोड व पटवा टोली रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement