7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पर पाबंदी की घोषणा पर लोगों में हर्ष

कटिहार : मद्य निषेध दिवस व संविधान दिवस के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अप्रैल 2016 से बिहार में शराब पर पूर्णत: पाबंदी की घोषणा की है. इसको लेकर आम लोगों ने विभिन्न तरह की प्रतिक्रिया दी है. प्रभात खबर के तरफ से लिए गये प्रतिक्रिया का कुछ अंश आपके समक्ष […]

कटिहार : मद्य निषेध दिवस व संविधान दिवस के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अप्रैल 2016 से बिहार में शराब पर पूर्णत: पाबंदी की घोषणा की है. इसको लेकर आम लोगों ने विभिन्न तरह की प्रतिक्रिया दी है. प्रभात खबर के तरफ से लिए गये प्रतिक्रिया का कुछ अंश आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं.

नियाज अहमद उर्फ राजा ने बताया कि शराब बिकना अच्छी बात नहीं था. शराब के कारण घरेलू हिंसा काफी हो रहा था, इस पर अंकुश लगेगा. रानी कुमारी ने बताया कि शराब के कारण आये दिन हो रहे घरेलू झगड़े से महिलाओं को निजात मिलेगा. व्यवसायी शिवचरण सोनी ने बताया कि नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी की घोषणा करना सराहनीय बात है.

घर परिवार के लोगों को सुख-शांति मिलेगी. कंप्यूटर शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि शराब पर पूर्णत: पाबंदी से महिलाओं का सुहाग बचा रहेगा, बच्चे लोग गलत रास्ते पर नहीं जायेंगे.

पंडित विनोद तिवारी ने कहा कि शराब पर पूर्णत: पाबंदी से क्राइम में कमी आयेगी तथा मनुष्य का उम्र भी बढ़ेगा. शिवेंद्र भगत ने बताया कि देर से लिया गया निर्णय सराहनीय है. राज्य का स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा. सुजीत कुमार राय ने कहा कि अब अस्पतालों में शराब संबंधित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होगी.

जागबली पासवान ने कहा कि शराब बंदी से समाज में सुधार होगा. व्यवसायी उत्तम शर्मा ने बताया कि शराब के कारण आये दिन घरेलू हिंसा के साथ-साथ लोग स्वास्थ्य भी खराब कर रहे हैं. इससे निजात भी मिलेगी. व्यवसायी रवि महावर ने कहा कि सरकार के द्वारा उठाये गये कदम सराहनीय है. इससे बिहार विकास की तरक्की पर और आगे बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें