संविधान के मूल्यों की रक्षा का संकल्प प्रथम संविधान दिवस. समाहरणालय में कार्यक्रम का आयोजनफोटो नं. 1 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल डीडीसी व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहारसमाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को प्रथम संविधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त मुकेश पांडेय ने प्रथम संविधान दिवस के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अधिकारियों को भारतीय संविधान के प्रस्तावना का उल्लेख करते हुए उसके मूल्यों की रक्षा को लेकर शपथ दिलाया. प्रभारी डीएम श्री पांडेय ने कहा कि भारतीय संविधान वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ संविधान है. श्री पांडेय ने संविधान की प्रस्तावना का जिक्र करते हुए कहा कि ”हम भारत के लोग” से उद्धृत भारतीय संविधान को आज ही के दिन 1949 में अंगीकृत किया गया था. मौके पर अपर समाहर्ता जफर रकीब, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राम सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी पवन मिश्रा, डीपीओ आइसीडीएस अजीत मंडल, डीपीआरओ अक्षय रंजन, वरीय उपसमाहर्ता सोमनाथ सिंह, अनीस अख्तर, सलीम उपसमाहर्ता सोमनाथ सिंह, अनिस अख्तर, सलीम अंसारी, आपूर्ति पदाधिकारी अभिनव भास्कर सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. -विद्यालय में मनाया गया संविधान दिवसप्रथम संविधान दिवस के मौके पर जिले के शहरी व ग्रामीण विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया. शहर के गांधी उच्च विद्यालय रेलवे कॉलोनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा कॉलोनी सहित कई विद्यालयों में संविधान दिवस पर संगोष्ठी आदि गतिविधियां आयोजित की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने बताया कि विद्यालय में संविधान दिवस पर छात्र-छात्राओं के बीच संविधान के महत्व पर छात्र-छात्राओं के बीच संविधान के महत्व तथा उसके मूल्यों को रखा गया. साथ ही संविधान के मूल्यों की रक्षा करने को लेकर शपथ भी दिलाया गया. -हर साल मनेगा संविधान दिवस भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव बीएल मीना के द्वारा संख्या 309 दिनांक 19 नवंबर 2015 के जरिये हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में अधिसूचित किया गया है. संविधान के प्रस्तावना में उसके मूल्य साफ झलकती है.
संविधान के मूल्यों की रक्षा का संकल्प
संविधान के मूल्यों की रक्षा का संकल्प प्रथम संविधान दिवस. समाहरणालय में कार्यक्रम का आयोजनफोटो नं. 1 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल डीडीसी व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहारसमाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को प्रथम संविधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त मुकेश पांडेय ने प्रथम संविधान दिवस के बारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement