राजस्व वसूली प्रगति में तेजी दिखायें अधिकारी : डीएम दिसंबर माह में 50 प्रतिशत राजस्व वसूली का दिया निर्देश प्रतिनिधि, सहरसा सदर विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दो महीने से सभी विभागों की चुनावों में व्यस्तता खत्म होने के बाद बुधवार को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने राजस्व से संबंधित विभागों की गहन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कई विभागों के राजस्व वसूली की धीमी प्रगति को देखते हुए डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व सभी विभाग शत-प्रतिशत राजस्व वसूली को गंभीरता से लेते हुए उन्हें अपने लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद सभी अंचल के राजस्व पदाधिकारियों को भी राजस्व में प्रगति लाने का निर्देश देते हुए दाखिल खारिज के मामले के निष्पादन के लिए शिविर आयोजित कर कैंप लगाने का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारी को सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए आवश्यकता को देख सड़क निर्माण, विद्यालय भवन निर्माण के लिए प्राथमिकता के तौर पर जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि जमीन अनुपलब्धता को लेकर सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाएं रूक नहीं सके. बैठक के दौरान सैरात वसूली, रेंट कलेक्शन, सीडब्ल्यूजेसी, एमडब्ल्यूजेसी मामलाओं के साथ-साथ अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाये लोगों से अविलंब अतिक्रमणमुक्त करवाने का निर्देश दिया. इन अधिकारियों को डीएम ने राजस्व उगाही को गंभीरता से लेते हुए दिसंबर माह में 50 प्रतिशत वसूली का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि राजस्व वसूली में जो भी अधिकारी स्थिल पाये जायंेगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एडीएम उदयकृष्ण, सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम, सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सुमन साह, वरीय उपसमाहर्ता सुनील दत्त झा, डीसीएलआर राजीव कुमार, सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे. फोटो- डीएम 10 – बैठक में निर्देश देते डीएम विनोद सिंह गुंजियाल
BREAKING NEWS
राजस्व वसूली प्रगति में तेजी दिखायें अधिकारी : डीएम
राजस्व वसूली प्रगति में तेजी दिखायें अधिकारी : डीएम दिसंबर माह में 50 प्रतिशत राजस्व वसूली का दिया निर्देश प्रतिनिधि, सहरसा सदर विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दो महीने से सभी विभागों की चुनावों में व्यस्तता खत्म होने के बाद बुधवार को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने राजस्व से संबंधित विभागों की गहन समीक्षा की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement