11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में मिला स्कूल वार्डेन का शव

संदेहास्पद स्थिति में मिला स्कूल वार्डेन का शव-मृतक प्रतिदिन रात्रि में खाना खाने से पूर्व स्नान करता था-मृतक वार्डेन बाथरूम में मुंह के बल नग्न अवस्था में गिरा पड़ा था- संदेहास्पद स्थिति में वार्डेन की मौत से उठ रहे कई सवालप्रतिनिधि, पूर्णियामधुबनी के अमला टोला स्थित एक निजी स्कूल के वार्डेन की मौत बुधवार की […]

संदेहास्पद स्थिति में मिला स्कूल वार्डेन का शव-मृतक प्रतिदिन रात्रि में खाना खाने से पूर्व स्नान करता था-मृतक वार्डेन बाथरूम में मुंह के बल नग्न अवस्था में गिरा पड़ा था- संदेहास्पद स्थिति में वार्डेन की मौत से उठ रहे कई सवालप्रतिनिधि, पूर्णियामधुबनी के अमला टोला स्थित एक निजी स्कूल के वार्डेन की मौत बुधवार की रात संदिग्ध अवस्था में हो गयी. उनकी लाश बाथरूम में नग्न अवस्था में पायी गई. वॉर्डेन की मौत की जानकारी तब हुई जब हॉस्टल का एक छात्र गुरुवार की सुबह शौच के लिए बाथरूम गया. छात्र ने वार्डेन को बाथरूम के अंदर मृत देख कर स्कूल संचालक को इसकी जानकारी दी. मृतक वार्डेन वेंजामिन नेस्कर (55 वर्ष) प्रिमियम पब्लिक स्कूल में विगत छह वर्ष से शिक्षक के अलावा हॉस्टल के वार्डेन के रूप में नियुक्त था. स्कूल संचालक विपिन बिहारी जयपुरियार ने तत्काल घटना की सूचना मधुबनी टीओपी पुलिस को दी. मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सदल बल पहुंच कर घटना का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक वार्डेन कोलकाता के दमदम स्थित 158 पी के गुहा रोड के निवासी बताया जाता है. मृतक की पत्नी एवं दो बच्चे कोलकाता में ही रहते हैं. स्कूल संचालक द्वारा मौत की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.प्रतिदिन रात्रि में स्नान करते थे वार्डेन स्कूल संचालक श्री जयपुरियार ने बताया कि मृतक वार्डेन प्रतिदिन रात्रि में खाना खाने से पूर्व स्नान करता था. बुधवार की देर संध्या करीब आठ बजे वह हॉस्टल के बच्चों को पढ़ा कर खाना खाने से पूर्व स्नान करने बाथरूम चला गया. सभी बच्चे भी खाना खाकर सो गये. हॉस्टल के रसोइया द्वारा वार्डेन का खाना उसके कमरे में रख दिया गया. गुरुवार की सुबह एक बच्चे को शौच लगा. हॉस्टल के अन्य पांच बाथरूम में बच्चे होने के कारण वह वार्डेन के बाथरूम में जाने के लिए ज्योंही दरवाजा खोला, वहां उसे मृत पड़ा हुआ देखा. मौत को लेकर संशय बरकरार परिस्थिति जन्य साक्ष्य मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वार्डेन बाथरूम में मुंह के बल नग्न अवस्था में गिरा पड़ा था. बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि नग्न अवस्था में स्नान कर रहा वार्डेन ने स्नान से पूर्व बाथरूम का दरवाजा बंद करना उचित क्यों नहीं समझा. ऐसा भी नहीं है कि उक्त बाथरूम केवल वार्डेन के लिए ही सुरक्षित था. ऐसा अगर होता तो गुरुवार की सुबह हॉस्टल का छात्र उक्त बाथरूम का रुख नहीं करता. चूंकि रात्रि में स्नान करना वार्डेन के रोजमर्रे की जिंदगी का हिस्सा था, ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या बाथरूम में वार्डेन की हत्या हुई है. सवाल और भी कई हैं, जिसका जवाब पुलिस के लिए ढूंढ़ना होगा. टिप्पणी प्रथम दृष्टया वार्डेन की मौत संभवत: फिसलकर गिरने से हुई प्रतीत होती है. संभवत: इस दौरान हृदय गति रुक जाने के कारण उनकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की स्थिति की सही जानकारी मिलेगी. फिलहाल घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष, मधुबनी टीओपी फोटो: 26 पूर्णिया 4-मृतक 5-घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें