बताया जाता है कि अपराधियों ने फोरलेन पर दिनदहाड़े कैथोलिक चर्च जमालपुर (मुंगेर) के फादर नंदू कुमार की बाइक लूट ली. घटना दोपहर दो बजे की है. नंदू जी अपने पैतृक आवास मोकामा से पटना के लिए बाइक से चले. इसी दौरान फोरलेन पर बरियारपुर गांव के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें कब्जे में ले लिया और उन्हें बाइक से जबरन उतार कर उनकी बाइक लेकर फरार हो गये. अपराधियों ने उनसे लैपटाप, 17 हजार रुपये, मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड व एटीएम कार्ड भी छीन लिये. पीड़ित ने अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं इसे लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने आयकर गोलंबर पर वाहन चेकिंग जांच शुरू कर दी गयी. इस दौरान बाइकों के साथ ही वहां से गुजरनेवाली कारों की भी चेकिंग की गयी. यह चेकिंग अभियान अपराह्न तीन से लेकर शाम पांच बजे तक चला, पर पुलिस को सफलता नहीं मिली.