शिवहर : बिहार लोक सेवा अधिकार से संबंधित अंचल स्तर पर सबसे अधिक आवेदन तरियानी में लंबित हैं. इस प्रखंड में 16 अगस्त 2011 से 23 नवंबर 2015 तक कुल 97658 आवेदन प्राप्त किये गये. जिसमें 96745 का 23 नवंबर तक निष्पादन किया गया. जबकि 913 आवेदन आज भी लंबित हैं. जबकि डुमरी कटसरी प्रखंड में सबसे कम 163 आवेदन लंबित हैं. हालंकि सभी समय सीमा के अंदर है. इस प्रखंड में कुल 48544 आवेदन प्राप्त किये गये हैं.
जिसमें 23 नवंबर तक 48381 का निष्पादन किया गया है. वही पुरनहिया अंचल में 50599 आवेदन के विरूद्ध 50000 आवेदनों का निष्पादन किया जा चूका है. 599 मामले अभी तक लंबित हैं. पिपराही अंचल में प्राप्त 66613 आवेदनों के विरूद्ध 66415 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. जिसमें 198 आवेदन लंबित है. शिवहर अंचल में 97367 आवेदनों के विरूद्ध 97121 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. शेष 246 आवेदन लंबित है.
जिला स्तर पर 3 व अनुमंडल स्तर पर मात्र 4 आवेदन लंबित है. वही निबंधन कार्यालय में एक भी आवेदन लंबित नहीं है. जो सराहनीय है. पुलिस अधिक्षक से संबंधित कार्यालय में 96 आवेदन लंबित है. कुल 10670 के विरूद्ध 10574 का निष्पदन किया गया है. परिवहन कार्यालय में 272 आवेदन लंबित है.
जिले में कुल 471575 आवेदनों के विरूद्ध 469081 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. शेष 2494 आवेदन लंबित है. 16 नवंबर 2011 से 23 नवंबर 2015 तक जिला स्तर पर प्राप्त 2304 आवेदनों में से 2301 का निष्पादन कर दिया गया है. जबकि अनुमंडल स्तर पर 9046 के विरूद्ध 9042 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है.
कहते हैं जिलाधिकारी
डीएम ने कहा कि केवल पेंशन से संबंधित करीब 500 आवेदन चुनाव के कारण लंबित रह गया है. यदि कोई आवेदन लंबित होगा. तो वह समय सीमा के अंदर का होगा. पेंशन आवेदनों का भी शीघ्र निष्पादन कर दिया जायेगा.