आरा : बड़गांव गांव में पूर्व से दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है. मंगलवार की रात किसान अवधेश सिंह के डेढ़ बीघा खेत में लगी धान की फसल को काट लिया गया. जिसके बाद गांव में एक बार फिर से तनाव गहरा गया है. कोई अनहोनी की घटना न घटित हो इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.
इसके पहले 21 नवंबर को जिला प्रशासन की पहल पर अधिकारियों ने बड़गांव पहुंच कर दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक करायी गयी थी. दोनों पक्षों के 10-10 लोगों से बांड भी भरवाया गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी प्रकार का विवाद न करने की बात कही थी.
लेकिन महज तीन ही दिन बाद दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा किसान के डेढ़ बीघा खेत में लगी धान की फसल काट ली गयी. इस घटना के बाद एक बार फिर दोनों पक्षों में तनाव गहरा गया है. इधर अवधेश सिंह के परिजनों के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया है.