डुमरांव : बुधवार को डुमरांव-नावानगर पथ स्थित मुगांव गांव के समीप टैक्टर व बोलेरो में टक्कर हो गयी. टक्कर में बोलेरो सवार पांच महिलाएं जख्मी हो गयीं. जख्मी महिलाओं को राहगीरों के सहयोग से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाजरत हैं. जख्मी महिलाओं में संजु देवी, मीना कुमारी, चंपा देवी, जयमनी देवी, मीना देवी शामिल हैं.
घटना को लेकर बताया जाता है कि रोहतास के नासरीगंज से सभी महिलाएं कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बक्सर गंगा स्नान करने गयी थीं. बक्सर से वापसी के दौरान यह हादशा हुआ़ प्रत्यक्षदशियों के अनुसार बोलेरोचालक धीमी गति से जा रहा था कि विपरीत दिशा से तेज गति में मिट्टी लदा ट्रैक्टर आकर बोलेरो में धक्का मार दिया़ .
इस हादसेे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया़ कंजिया धाम उत्सव को लेकर सड़कों पर वाहनों का काफिला काफी था. इस हादसे के बाद करीब आधा घंटा तक सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही़ घटना की सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी़ वहीं, ट्रैक्टरचालक फरार बताया जाता है़