7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह महीनों तक चलेगा कोयले का अवैध कारोबार

छह महीनों तक चलेगा कोयले का अवैध कारोबार दुस्साहस या अनदेखी. डोभी-चतरा रोड पर सज गयीं झोंपड़ीनुमा दुकानें, प्रशासन बेफ्रिक झारखंड से आनेवाले ट्रकों से चालकों की मिलीभगत से उतरा जाता है काेयलावर्चस्व को लेकर दबंग कोयला माफियाओं में अक्सर होती है झगड़ा-झंझटफोटो-प्रतिनिधि, डोभीडोभी-चतरा रोड पर डोभी थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव के बंशी मोड़ […]

छह महीनों तक चलेगा कोयले का अवैध कारोबार दुस्साहस या अनदेखी. डोभी-चतरा रोड पर सज गयीं झोंपड़ीनुमा दुकानें, प्रशासन बेफ्रिक झारखंड से आनेवाले ट्रकों से चालकों की मिलीभगत से उतरा जाता है काेयलावर्चस्व को लेकर दबंग कोयला माफियाओं में अक्सर होती है झगड़ा-झंझटफोटो-प्रतिनिधि, डोभीडोभी-चतरा रोड पर डोभी थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव के बंशी मोड़ से लेकर बिहार-झारखंड के बॉर्डर तक दर्जनों अवैध झोंपड़ीनुमा कोयले की दुकानें सज-धज तैयार हैं. इन दुकानों से अवैध कोयला जिले के कई प्रखंडों में पिकअप वैन, ट्रैक्टर व बड़ी गाड़ियों द्वारा ईंट-भट्ठे व सड़क के किनारे स्थित लाइन होटलों में पहुंचाया जाता है. गौरतलब है कि डोभी-चतरा रोड पर कोठवारा गांव के बंशी मोड़ से लेकर बिहार-झारखंड के बॉर्डर तक हर साल अक्तूबर महीने से दर्जनों अवैध कोयले की दुकानें खुल जाती हैं, जो मार्च महीने तक खुली रहती हैं. इन छह महीनों में ही कोयले का लाखों का करोबार होता है. इन दुकानों को झारखंड से आनेवाले ट्रकों से कोयला उपलब्ध कराया जाता है. चालकों की मिलीभगत से ट्रकों से कोयला उतरा जाता है. ये दुकानें दबंग कोयले माफिया की होती हैं. इनमें वर्चस्व को लेकर झगड़ा-झंझट भी होता रहता है, परंतु पहुंच होने के कारण इन लोगों के झगड़े स्थानीय थाने तक नहीं पहुंच पाता हैं. उधर, स्थानीय पुलिस-प्रशासन प्रतिदिन गश्ती लगाने की बात करती है, परंतु कोयले के अवैध करोबार पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि इस मार्ग पर अमारुत उच्च विद्यालय में एसएसबी का कैंप भी है. जवानों द्वारा डोभी-चतरा रोड पर अक्सर फ्लैग मार्च किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी दबंग कोयला माफिया दिन के उजाले में ही अपना अवैध कारोबार चला रहे हैं. कोयले के अवैध कारोबार के संबंध में पूछे जाने पर डोभी थानाध्यक्ष भी रटा-रटाया जवाब देते हैं. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि जल्द ही डोभी-चतरा रोड पर अवैध रूप से खुलीं कोयला दुकानों को बंद करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें