23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय राज्यस्तर का युवा उत्सव 17 से

तीन दिवसीय राज्यस्तर का युवा उत्सव 17 से 13 विधाओं में 1200 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा आयोजन को लेकर हुई बैठकदरभंगा . तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दरभंगा में अगले माह किया जायेगा. इस उत्सव में समूचे राज्य के करीब 1200 प्रतिभागी 13 विधाओ में अपनी प्रस्तुतियां देंगे. यह पहला मौका है जब […]

तीन दिवसीय राज्यस्तर का युवा उत्सव 17 से 13 विधाओं में 1200 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा आयोजन को लेकर हुई बैठकदरभंगा . तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दरभंगा में अगले माह किया जायेगा. इस उत्सव में समूचे राज्य के करीब 1200 प्रतिभागी 13 विधाओ में अपनी प्रस्तुतियां देंगे. यह पहला मौका है जब खेल युवा एवं कला संस्कृति विभाग राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन इस जिला में कर रहा है. इसका आयोजन 17-19 दिसंबर तक किया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर खेल युवा एवं कला संस्कृ ति विभाग के निदेशक सत्यप्रकाश मिश्र ने समाहरणालय के सभागार में बुधवार को बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में निदेशक श्री मिश्र ने कहा कि आयोजन बड़ा है इसकी सफलता को लेकर कोषांगों का गठन करें और कार्य आवंटित करें. उन्होेंने बताया कि इस राज्यस्तरीय युवा उत्सव में सफल प्रतिभागी राष्ट्रस्तरीय आयोजन में हिस्सा ले सकेंगे. यह आयोजन छत्तीसगढ के रायपुर जिला में आयोजित किया जायेगा. उद्घाटन व समापन होगा नेहरु स्टेडियम मेंतीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन समारोह 17 को तथा समापन समारोह 19 दिसंबर को लहेरियासराय स्थित नेहरु स्टेडियम में होगा. जबकि प्रतिभागियों को विभिन्न विधाओं में अपना प्रदर्शन करने के लिए कई स्थान तय किये गये हैं. इसमें चाक्षुस कला का प्रदर्शन लहेरियासराय स्थित इंडोर स्टेडियम में, शास्त्रीय गायन एवं वादन के लिए सीएम आर्ट्स कॉलेज में, शास्त्रीय वाद्य यंत्र वादन सीएम साइंस कॉलेज, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्लस टू एमएल एकेडमी में , एकांकी नाटक की प्रस्तुति डीएमसी ऑडिटोरियम में , लोकनृत्य एवं लोक गायन की प्रस्तुति नेहरु स्टेडियम में होगी. इसके अलावा प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था विभिन्न स्कूलोें में की जायेगी. आयोजन को लेकर नोडेल पदाधिकारी एसडीसी रवींद्र कुमार दिवाकर को बनाया गया है. बैठक में संगीत एवं नाटक विभाग की अधिकारी विभा सिंहा, डीडीसी विवेकानंद झा, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, एनडीसी अमन कुमार सुमन, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ओएसओभी, डीएम के ओएसडी दीपक कुमार साहु सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें