11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसारपुर ढाला पर होगा हॉल्ट का नर्मिाण

संसारपुर ढाला पर होगा हॉल्ट का निर्माण फोटो. 6, 7कैप्सन. बैठक में भाग लेते जनप्रतिनिधि, संघर्ष समिति के सदस्य व मौजूद ग्रामीण ट्रेन व बाइक सवार की टक्कर में बच्चे की मौत बाद ग्रामीणों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान रेलवे ढाला पर समस्याओं को देखते हुए जनसहयोग से संसारपुर हॉल्ट निर्माण का लिया निर्णय चंदा के […]

संसारपुर ढाला पर होगा हॉल्ट का निर्माण फोटो. 6, 7कैप्सन. बैठक में भाग लेते जनप्रतिनिधि, संघर्ष समिति के सदस्य व मौजूद ग्रामीण ट्रेन व बाइक सवार की टक्कर में बच्चे की मौत बाद ग्रामीणों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान रेलवे ढाला पर समस्याओं को देखते हुए जनसहयोग से संसारपुर हॉल्ट निर्माण का लिया निर्णय चंदा के सहारे होगा मिट्टी भराई का काम, केबिन ढाला पर जल्द लगेगा हॉल्ट का बोर्ड संसारपुर केबिन ढाला के समीप हुए हादसे के लिए रेल प्रशासन को ठहराया जिम्मेवार रेलवे की लापरवाही व संवेदनहीनता के कारण हादसा हुआ है. इसमें संसारपुर रेलवे ढाला (समपार फाटक) के समीप ट्रेन व बाइक की टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गयी. एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गये. संसारपुर रेल फाटक के समीप हॉल्ट व ओवरब्रिज निर्माण होने तक आंदोलन जारी रहेगा. – डॉ दीपक कुमार दिनकर, अध्यक्ष, संसारपुर रेलवे हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति. प्रतिनिधि, खगड़िया मानसी-खगडि़या रेलखंड पर मंगलवार को ट्रेन व बाइक की टक्कर में एक बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने संसारपुर रेलवे ढाला पर हॉल्ट निर्माण के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया. मुखिया रामविलास महतो की अध्यक्षता में संसारपुर स्थित पुस्तकालय भवन परिसर में हुई आमसभा में आमजनों की समस्याआें को देखते हुए संसारपुर रेलवे ढाला पर जनसहयोग से हॉल्ट निर्माण का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि संसारपुर रेलवे ढाला खगडि़या जिला का महत्वपूर्ण स्थान है. यहां पर अधिकारियाें का आवास भी अवस्थित है. ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने हॉल्ट निर्माण की स्वीकृति दे दी है. जल्द ही जनसहयोग से चंदा करके हॉल्ट के लिए मिट्टी भराई का काम शुरू किया जायेगा. बता दें कि संसारपुर रेलवे हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति ने पूर्व में भी हस्ताक्षर अभियान चला कर आवेदन रेल अधिकारियाें को भेजा था. इसके बाद रेलवे अवर वाणिज्य निरीक्षक के द्वारा संसारपुर पंचायत को पत्र भेज कर हॉल्ट निर्माण की स्वीकृति की सूचना दी है. संसारपुर के मुखिया रामविलास महतो ने बताया कि जल्द ही प्रपत्र भर कर रेल प्रशासन को भेज दिया जायेगा. निर्माण कार्य को लेकर जल्द ही संचालन समिति का गठन किया जायेगा. बता दें कि इस हॉल्ट के निर्माण के बाद खगडि़या की बड़ी आबादी, जिला प्रशासन के अधिकारी आदि को राहत मिलेगी. ग्रामीणों ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को संसारपुर रेलवे ढाला के समीप ट्रेन व बाइक सवार की टक्कर में एक बालक की मौत हो गयी थी. इसके साथ ही पति-पत्नी सहित एक बच्ची भी घायल हो गयी थी. हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने सात घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम कर प्रदर्शन किया था. बैठक में संसारपुर पंचायत के मुखिया रामविलास महतो, हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार दिनकर, प्रो रतन झा, विजय कुमार सिंह, रामस्वरुप राम, सुभाष जोशी, फूलेश्वर, राजीव कुमार राय, विद्यानंद राय, रमेश कुमार रोशन, बमशंकर पटेल, दीपक कुमार सहित दर्जनाें ग्रामीण मौजूद थे.———————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें