13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक लूटकांड में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार

बैंक लूटकांड में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार दो अपराधी फराररांची के दीपा टोली से अपराधियों की हुई गिरफ्तारीकॉल डंप के अध्ययन से पुलिस को सफलता मिली फोटो : बरामद हथियार व गिरफ्तार अपराधी के साथ एसपी 25 सीएच 7 में़ चतरा.चतरा पुलिस ने रांची के दीपाटोली बांधगाड़ी से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ उक्त […]

बैंक लूटकांड में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार दो अपराधी फराररांची के दीपा टोली से अपराधियों की हुई गिरफ्तारीकॉल डंप के अध्ययन से पुलिस को सफलता मिली फोटो : बरामद हथियार व गिरफ्तार अपराधी के साथ एसपी 25 सीएच 7 में़ चतरा.चतरा पुलिस ने रांची के दीपाटोली बांधगाड़ी से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ उक्त लोग विभन्न बैंक लूटकांड में शामिल थे़ यह जानकारी एसपी एसके झा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी़ एसपी ने बताया कि पीतिज बैंक डकैती की घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं होने के कारण अपराधियों का सुराग नहीं मिला़ सिमरिया के टुटीलावा बीओआइ में डकैती के बाद भी अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी़ इसके बाद पीतिज व टुटीलावा स्थित मोबाइल टावर कॉल डंप के अध्ययन के बाद घटना में उपयोग किये गये कुछ मोबाइल नंबर की पहचान की गयी़ इससे अपराधियों के तार हजारीबाग जिला के बड़कागांव से जुड़ने का सुराग मिला़ एसडीपीओ ज्ञान रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर 24 नवंबर को रांची से सभी अपराधियों को पकड़ा गया़ उन्होंने बताया कि अपराधी विजय महतो की निशानदेही पर अन्य अपराधी को पकड़ा गया व सामग्री की बरामदगी की गयी़ एसपी श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी डेमोटांड़ पेट्रोल पंप, कटकमसांडी पेट्रोल पंप, पीतिज ग्रामीण बैंक व टुटीलावा बीओआइ में डकैती में शामिल थे़ उन्होंने बताया कि इसके बाद एसबीआइ नगडी शाखा(रांची) में डकैती को अंजाम देने की योजना थी़ बैंक लूटकांड में सात अपराधी शामिल थे़ फरार दो अन्य अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा़ गिरफ्तार अपराधी हजारीबाग जिला के हरली गांव निवासी विजय महतो उर्फ दयानंद महतो, सिंदूर के विकास कुमार महतो, भगवानबागी के संदीप कुमार सोनी, जोबिया कोयलांग के प्रीतम तिग्गा व गिरिडीह जिला के पलंगी जेरुआडीह निवासी पप्पू यादव शामिल है़ं बरामद सामग्री अपराधियों के पास से दो कट्टा, एक मोजर पिस्टल, 11 कारतूस, एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल, एक हेलमेट, तीन फर्जी नंबर प्लेट, चार मोबाइल, छह सिम कार्ड, चार मोबाइल बैटरी आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें