10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष का प्रतिफल मिल रहा है: राजन

संघर्ष का प्रतिफल मिल रहा है: राजन फोटो-25 डालपीएच-20कैप्सन-जनसंपर्क में गीता व राजनप्रतिनिधि, पड़वा(पलामू). पड़वा जिप क्षेत्र के जिला परिषद पद के प्रत्याशी गीता देवी ने बुधवार को जिप क्षेत्र के दुल्ही,कजरमा, कोकरसा, रबदी में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में उन्होंने […]

संघर्ष का प्रतिफल मिल रहा है: राजन फोटो-25 डालपीएच-20कैप्सन-जनसंपर्क में गीता व राजनप्रतिनिधि, पड़वा(पलामू). पड़वा जिप क्षेत्र के जिला परिषद पद के प्रत्याशी गीता देवी ने बुधवार को जिप क्षेत्र के दुल्ही,कजरमा, कोकरसा, रबदी में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में उन्होंने जो विकास का माहौल तैयार किया है, उसे बनाये रखने के लिए उन्होंने लोगों से पुन: सेवा करने का अवसर मांगी. झाविमो नेता राजन ने कहा कि वर्ष से वह पड़वा के विकास के लिए संघर्ष करते आये हैं, उसका प्रतिफल आज गीता देवी को अपना समर्थन के रूप में दे रहे हैं. उन्होंने पडवा प्रखंड के सर्वांगीण विकास के लिए गीता देवी के चुनाव चिह्न कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है. इस मौके पर ज्वाला पासवान, पंचम मेहता, बबीता देवी, राहुल कुमार, अजीत कुमार, दुर्योद्धन भुइयां, वीरेंद्र राम सहित कई लोग मौजूद थे.विकास के लिए सुधा ने मांगा वोटफोटो-25 डालपीएच-19पड़वा(पलामू). पड़वा जिप क्षेत्र के प्रत्याशी सुधा देवी ने बुधवार को जिप क्षेत्र के गोल्हना, सखुआ, लोहडा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर पड़वा प्रखंड के सर्वांगीण विकास के लिए डीजल पंप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पड़वा जिप क्षेत्र में विकास का बेहतर माहौल तैयार कर विकास के मामले में पड़वा प्रखंड को नंबर वन बनाना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पड़वा प्रखंड में आज भी लोगों को बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम वह करेंगी. जनसंपर्क अभियान में अखिलेश सिंह, रामायण सिंह, पवन सिंह, मुनारिक राम, नागेंद्र मांझी, विनोद मांझी, प्रवेश पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.विकास का माहौल कायम रहेगा : प्रमोदपड़वा(पलामू). गाडी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सुनिता देवी के पक्ष में उनके पति प्रमोद यादव ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से हेलमेट छाप पर मुहर लगाकर सुनिता देवी को अपार मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में उन्होंने पंचायत क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींचने का काम किया है. आने वाले समय में विकास का माहौल कायम रखने का काम करेंगे. श्री यादव के साथ जनसंपर्क अभियान में दिलबहादूर मेहता, सुदेश महतो, पंकज राम, बिंदेश्वर, सतीश सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें