क्विज के लिए प्रधानाध्यापकों की बैठक 28 को भभुआ(नगर). छह दिसंबर को कैमूर पुलिस द्वारा आयोजित क्विज को लेकर 28 नवंबर को सभी माध्यमिक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों व निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक होगी. बैठक लिच्छवी भवन में होगी. इस बैठक में उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद होंगे, जिनके स्कूल में नौवीं व 10वीं कक्षा की पढ़ाई होती है. गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए कैमूर पुलिस द्वारा क्विज का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर एसपी हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में 28 नवंबर को बैठक आयोजित होगी.बीज वितरण में अनियमितता का लगाया आरोपकुदरा(कैमूर). जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने कुदरा बीज निगम से किसानों को मिल रहे बीज में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत बिहार बीज निगम के प्रमुख कार्यलय में बीज वितरण प्रमुख संजय सिंह की है. कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने कहा है कि किसानों को दिये जा रहे बीज कई खामियां पायी गयी हैं. अधौरा में पेयजल आपूर्ति की मांगभभुआ (ग्रामीण). अधौरा के जिला पार्षद भोलानाथ सिंह ने बुधवार को जिलाधिकारी दिवेश सेहरा व उपविकास आयुक्त सुनील कुमार को एक आवेदन देकर अधौरा में पानी की समस्या से अवगत कराया. आवेदन मे भोलानाथ सिंह द्वारा लिखा गया है कि प्रत्येक वर्ष जनवरी से जून तक अधौरा के सभी गांवों में पीने के पानी का घोर अभाव रहता है. पानी के अभाव में प्रखंड के लोग तलाब और नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर हो जाते हैं. डीएम दिवेश सेहरा ने जिला पार्षद को आश्वासन दिया है कि इस समस्या से प्रखंड के लोगों को निजात दिलायी जायेगी.डाटाबेस भेजने की तिथि 10 दिसंबर करने की मांगभभुआ(ग्रामीण). राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिलाधिकारी कोआवेदन देकर किसानों का डेटाबेस भेजने की तारिख 10 दिसंबर किया जाने की मांग की. राजद द्वारा जिला पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि सरकार द्वारा पैक्स अध्यक्षों के माध्यम से किसानों का दुबारा फाॅॅर्म भरवा कर प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है, जबकि जानकारी के अभाव में जिले के अधिक किसान जो धान बेचने के इच्छुक हैं अभी तक अपना फाॅर्म डेटाबेस तैयार नहीं कर सके हैं. इसलिए फाॅर्म भरने की अंतिम तारिख 10 दिसंबर की जाये. जिन किसानों का फाॅर्म पैक्स अध्यक्ष नहीं लेते हैं, उनका फार्म जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय में लिया जायेराजद प्रतिनिधि मंडल में भोलानाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव, चंद्रमोहन पाल, सुरेश सिंह, बबन लाल शामिल थे.
क्विज के लिए प्रधानाध्यापकों की बैठक 28 को
क्विज के लिए प्रधानाध्यापकों की बैठक 28 को भभुआ(नगर). छह दिसंबर को कैमूर पुलिस द्वारा आयोजित क्विज को लेकर 28 नवंबर को सभी माध्यमिक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों व निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक होगी. बैठक लिच्छवी भवन में होगी. इस बैठक में उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद होंगे, जिनके स्कूल में नौवीं व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement